किस देश में बनाया गया है डॉल वाला केक, जानें हैं इस वायरल फोटो की सच्चाई

वायरल वीडियो में एक केक को डॉल के रूप में बनाया गया है। डॉल हरे रंग की खूबसूरत इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी है। दावा किया जा रहा है कि ये केक किसी इंडियन बेकर ने बनाया है

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2021 2:11 PM IST

फेक चेक.  सोशल मीडिया में कब क्या वायरल हो जाए ये कोई जानता है। सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर डॉल जैसे दिखने वाले केक की फोटो और वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि इसे भारत में बनाया गया है। डॉल इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई है। आइए जानते हैं क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई। 

क्या दावा किया जा रहा है
वायरल वीडियो में एक केक को डॉल के रूप में बनाया गया है। डॉल हरे रंग की खूबसूरत इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी है। दावा किया जा रहा है कि ये केक किसी इंडियन बेकर ने बनाया है, जिसे अंतरराष्ट्रीय केक मेकिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान मिला है। 

सोशल मीडिया नें हो रहा है वायरल
इस फोटो और वीडियो को अब तक कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं। इसे शेयर करते हुए कई तरह के कमेंट भी किया जा रहा है।  

क्या है सच्चाई
वायरल वीडियो और फोटो में किया जा रहा दावा पूरी से फर्जी है। इस केक को सिंगापुर की एक आर्टिस्ट 'कैथरीन कुप्पेला' ने बनाया है। ये केक एक ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए बनाया गया था। इसे दूसरा स्थान मिला था।   

Share this article
click me!