Fact Check: 500 रुपये के नोट को लेकर वायरल हो रहा यह मैसेज, जानें कौन से नोट हैं असली

2016 की नोटबंदी (Demonetisation) के बाद नए 500 और 2000 के नोट मार्केट में आए। एक मैसेज व्हाट्सऐप (WhatsApp) और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहुत वायरल है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि वह 500 रुपये का नोट नकली है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2022 12:41 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि बाजार में 500 के नकली नोट आ गए हैं। बता दें कि 2016 की नोटबंदी (Demonetisation) के बाद नए 500 और 2000 के नोट मार्केट में आए। एक मैसेज व्हाट्सऐप (WhatsApp) और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहुत वायरल है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि वह 500 रुपये का नोट नकली है जिसमें आरबीआई के गवर्नर का साइन हरी पट्टी के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास है।

ऐसे में यह कई बार समझ में नहीं आता है कि यह मैसेज सही है या गलत है। PIB की फैक्ट चेक टीम (PIB Fact Check Team) इस तरह के वायरल मैसेज को चेक करके इसकी सच्चाई बताता है। पीआईबी (PIB) के अनुसार यह वायरल पूरी तरह से झूठा है। इस मैसेज में कोई सच्चाई नहीं है। इस मामले पर जानकारी देते हुए पीआईबी ट्वीट करके जानकारी दी है। एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि 500 रुपए का वह नोट नकली है जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है। यह दावा फर्जी है। RBI के अनुसार दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं।

Latest Videos

 

 

कैसे करें असली और नकली नोट की पहचान
असली और नकली नोट के पहचान के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ पहचान बताए हैं। 500 रुपये के राइट साइड में नंबर देवनागरी में लिखा होता है। वहीं, बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होती है। इसके अलावा छोटा सा इंडिया और भारत लिखा होता है। इसमें सिक्योरिटी धागा भी होता है जिसे झुकाने पर यह नीले रंग में बदल जाता है। राइट साइड सर्कल बॉक्स, जिसमें 500 लिखा है, राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं और अशोक स्तम्भ के प्रतीक, महात्मा गांधी की पिक्टर, जो रफली प्रिंट की गई हैं। राइट साइड अशोक स्तम्भ है।

इसे भी पढ़ें-  Russia Ukraine war Day 1 : 203 हमले, 11 एयर फील्ड्स समेत 83 ठिकाने तबाह, 137 मौत, यूक्रेन की हवाई क्षमता तबाह
Russia Ukraine war: पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से यूक्रेन संकट पर की बात, हिंसा बंद करने की अपील
Russia Ukraine war के बीच अमेरिका ने रूस के दो डिप्लोमेट हटाए, मास्को ने किया अमेरिकी राजदूत का निष्कासन

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?