सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हो रही है। यह एक न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट है। इस फोटो में दावा किया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली है।
फेक चेक डेस्क. यूपी की राजनीति को लेकर इन दिनों कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक यूपी में सत्ता परिवर्तन की खबरें आ रही है। इस बीच सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा को छोड़कर सपा की सदस्यता ले ली है। आइए जानते हैं इस वायरल फोटो का क्या है सच?
इसे भी पढ़ें- Fact Check: MP के गृहमंत्री ने 30 विधायकों के साथ की बगावत? फर्जी है सोशल मीडिया में वायरल हो रही फोटो
क्या हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हो रही है। यह एक न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट है। इस फोटो में दावा किया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली है।
यूजर्स कर रहे हैं शेयर
इस स्क्रीनशॉट को अब सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है। यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक फेसबुक यूजर ने 3 जून को एक पोस्ट करते हुए दावा किया केशव प्रसाद मौर्य जी का समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
इसे भी पढ़ें- कोरोना से मरने वालों को 4 लाख रुपए देगी सरकार? जानें क्या है इस वायरल लेटर की सच्चाई
क्या है सच्चाई
सोशल मीडिया में शेयर की जा रही फोटो पूरी तरह से फर्जी है। केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा नहीं छोड़ी है और आज भी उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम है। उत्तरप्रदेश में संघ की कई बैठकें हुई थी जिसके बाद से ये कहा जा रहा था कि केशव प्रसाद मौर्य पार्टी से नाराज हैं और सपा में शामिल हो गए हैं। यह फोटो पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है।