FACT CHECK: PM मोदी ने जिस दगडूशेठ गणपति की परिक्रमा थी, उसे लेकर फैलाया जा रहा भ्रम-जानें सच

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 01 अगस्त 2023 को पुणे दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने दगडूशेठ हलवाई गणपति के दर्शन किए थे। अर्थ में अनर्थ ढूंढ़ने वाले कुछ यूजर्स ने पीएम की श्रद्धा-भक्ति की तस्वीर को गलत भाव से वायरल कर दिया।

Sushil Tiwari | Published : Aug 5, 2023 6:15 PM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 01 अगस्त 2023 को पुणे दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने दगडूशेठ हलवाई गणपति के दर्शन किए थे। पीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-पाठ किया था, लेकिन सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स को यह पसंद नहीं आया। अर्थ में अनर्थ ढूंढ़ने वाले कुछ यूजर्स ने पीएम की श्रद्धा-भक्ति की तस्वीर को गलत भाव से वायरल कर दिया। हुआ यूं कि दगडूशेठ गणपति मंदिर में पीएम ने परिक्रमा की थी। इसी परिक्रमा को गलत तरह से कुछ लोग प्रचारित कर रहे हैं। हालांकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। NetaJi नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- “Bhagwan Ganesh is literally the God who comes 1st… no one before him. And just look at THIS!” इन्होंने अपने ज्ञान का पिटारा खोलते हुए भगवान गणेश के बारे में सबसे रेयर बात बता डाली।

 

 

एक अन्य यूजर ने कुछ इसी तरह का ज्ञान रायता फैलाया। एक महानुभाव अनिल अवचल ने फेसबुक पर पीएम मोदी की पूजा करने वाली तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- ''मुंह तो कैमरा तरफ ही होना चाहिए वो नासमझ या अज्ञानी है जिन्हें भगवान की स्तुति नमन करना नहीं आता? लेकिन शायद इनको यह नहीं पता था कि परिक्रमा किसे कहते हैं।'' 

Asianetnews Hindi ने इन दोनों पोस्ट की ट्विटर पर पड़ताल की। ट्विटर पर हमने जब सर्च किया तो दर्जनों ऐसे वीडियो मिले, जो भ्रामक पोस्ट की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी थे। नीचे देखिए कुछ ट्वीट, जिसमें यूजर ने भ्रम फैला रहे लोगों को आइना दिखा दिया।

पीएम की सही मंशा और भ्रामक दावा, जानें क्या है पूरा सच -

“Pura Video to dekh lo..He was doing Prikrama”. @Sushant Kumar Rai ने गणेश मंदिर में मोदी की परिक्रमा का पूरा वीडियो शेयर करते हुए भ्रम फैला रहे लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है। राय ने वीडियो के साथ लिखा- “पूरा वीडियो तो देख लो।”

 

 

एक अन्य ट्विटर यूजर अंकुर सिंह ने भी कुछ ऐसा ही लिखा - “Stop misleading people for cheap attention, everyday. PM Modi was doing Parikrama”.

 

 

ट्विटर पर हमें PM performs Darshan and Pooja at Dagdusheth Mandir in Pune, Maharashtra की एक लिंक मिली। लिंक पर क्लिक करने पर हमें narendramodi.in की वेबसाइट मिली। वहां पर 01 अगस्त को श्री गणेश मंदिर में पूजा पाठ का कंप्लीट वीडियो डाला गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीएम ने मंदिर में किसी प्रकार की फोटो नहीं खिंचवाई है, बल्कि उन्होंने विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ पूजा-पाठ किया। गणेश मंदिर में पूजा-पाठ का यूट्यूब लिंक देखें-

इतना ही नहीं, हमने नरेन्द्र मोदी के ट्विटर हैंडल को भी खंगाला। वहां पर 01 अगस्त 3 बजकर 02 मिनट पर दगडूशेठ हलवाई गणपति में पूजा पाठ की 4 फोटो शेयर की है।

 

 

एशियानेट न्यूज हिंदी ने भी 01 अगस्त को मोदी का पुणे दौरा कवर किया था। पीएम के हर मूमेंट को खबर के माध्यम से कवर किया था। एशियानेट न्यूज हिंदी के मुताबिक, पीएम ने परिक्रमा किया था। उन्होंने मंदिर में कोई फोटो नहीं क्लिक करवाई थी। पढ़ें पूरी खबर…

निष्कर्षः एशियानेट न्यूज हिंदी की पड़ताल में मोदी ने मंदिर में सिर्फ परिक्रमा की थी, उन्होंने कोई फोटो नहीं खिंचवाई थी। वो गणेश के सामने पीठ करके खड़े भी नहीं हुए थे। वीडियो में से एक शॉट्स का स्क्रीन लेकर उसे भ्रामक बनाकर वायरल कर दिया गया। एक बात और...परिक्रमा के दौरान कोई रुकता नहीं है, और मोदी भी नहीं रुके हैं। मोदी भी परिक्रमा के समय हाथ जोड़कर एक जगह खड़े होकर घूम रहे थे।

Share this article
click me!