'द कश्मीर फाइल्स की पूरी कमाई 200 करोड़ पीएम राहत कोष में दान', जानें क्या है इस वायरल मैसेज का सच

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के मेकर्स के साथ मोदी (PM Modi) की फोटो शेयर करके 200 करोड़ रु. दान करने का दावा किया जा रहा है।

Fact Check: दावा- बधाई हो हिन्दुओं प्रधानमंत्री राहत कोष (PM Rahat Kosh) में द कश्मीर फाइल (The Kashmir Files) का पूरा संग्रह (कमाई) 200 करोड़ दान करने पर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) को सैल्यूट। 25 मार्च को केशव अरोरा नाम के शख्स ने एक पोस्ट करके यह दावा किया था।

Latest Videos

Asianetnews Hindi की पड़ताल में यह दावा पूरी तरह से गलत पाया गया। इस दावे का सच जानने के लिए हमने कई कोशिश की लेकिन कहीं पर पीएम राहत कोष वाली बात दिखाई नहीं दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के साथ अग्निहोत्री की जो फोटो शेयर की गई है, वो मौका अलग था। सिलसिलेवार तरीके से आइए जानते हैं, आखिर क्या है इस दावे का पूरा सच...

पड़ताल का स्टेप नं. 1
सबसे पहले हमने की वर्ड सर्च के माध्यम से दावे का सच जानना चाहा। vivek agnihotri with modi- इस की वर्ड को गूगल के सर्च बॉक्स में डालने पर इंडेक्स बार के पहले पेज पर कई तस्वीरें और खबरें दिखीं। 13 मार्च 2022 को अपलोड की गई आउटलुक की एक खबर मिली। खबर की हेडिंग- The Kashmir Files Director Vivek Agnihotri Meets PM Narendra Modi थी, जबकि Director Vivek Ranjan Agnihotri and his actor-wife Pallavi Joshi met Prime Minister Narendra Modi on Saturday. यह खबर का इंट्रो था। 13 मार्च को संडे था, जबकि शनिवार को मुलाकात की बात कही गई। इसका मतलब 12 मार्च को द कश्मीर फाइल्स के मेकर्स की टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। आउटलुक के मुताबिक, शनिवार को फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री, उनकी पत्नी पल्लवी जोशी और प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल मोदी से मिले। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी।

खबर में लिखा है- तरन आदर्श ने शनिवार शाम को हुई इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। अभिषेक अग्रवाल ने भी इस तस्वीर को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा - प्रधानमंत्री जी से मिलकर खुशी हुई। द कश्मीर फाइल्स की तारीफ में पीएम ने जो कुछ कहा उसने इस मुलाकात को और भी खास बना दिया। धन्यवाद मोदी जी।

 

अभिषेक अग्रवाल के ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री ने रिट्वीट किया और लिखा - आपने भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण सत्य को दिखाने का साहस दिखाया है।

 

अभिषेक अग्रवाल और विवेग अग्निहोत्री के ट्वीट और रिट्वीट में किसी भी प्रकार के डोनेशन की बात नहीं कही गई है।

गूगल के इंडेक्स पेज पर 12 मार्च को अपलोड की गई न्यूज 18 की खबर मिली। खबर की हेडिंग - The Kashmir Files Makers Vivek Agnihotri and Abhishek Agarwal Get Appreciation From PM Modi थी। खबर में किसी प्रकार के प्रधानमंत्री राहत कोष वाली बात नहीं की गई है। खबर के अंदर कश्मीर फाइल्स की टीम के साथ मोदी की मुलाकात के बारे में बताया गया है। 


पड़ताल का स्टेप नं. 2
vivek agnihotri donation इस की वर्ड को हमने गूगल सर्च बॉक्स में पेस्ट किया। इंडेक्स के पहले ही पेज पर हमें koimoi की एक लिंक मिली। डोनेशन के सवाल पर विवेक अग्निहोत्री और उनकी वाइफ ने चुप्पी तोड़ी। दोनों ने कहा- 400 करोड़ रु. कमाने पर आप उन्हें कितना दान करेंगे...जैसा सवाल बकवास है। हम लंबे समय से उनकी मदद कर रहे हैं। किसी तीसरे को बताने की जरूरत नहीं है।

डोनेशन वाले मुद्दे पर मप्र के एक IAS अधिकारी नियाज खान ने विवेक अग्निहोत्री से अपील की थी। अधिकारी ने ट्वीट करके लिखा था - कश्मीर फाइल्स की इनकम 150 करोड़ तक पहुंच गई। शानदार। लोगों ने कश्मीरी ब्राह्मणों की भावनाओं का बहुत सम्मान किया है। मैं फिल्म निर्माता का सम्मान तब और करूंगा जब वह सारा इनकम ब्राम्हण बच्चों के एजुकेशन और उनके लिए घरों के निर्माण में लगा दें।

 

हालांकि, नियाज खान के ट्वीट के जवाब में अग्निहोत्री ने कहा था- मैं भोपाल आ रहा हूं।

 

बता दें, डोनेशन को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे सवाल उठे, लेकिन विवेक अग्निहोत्री या उनकी टीम की तरफ से किसी को और कभी भी किसी प्रकार का दान करने वाला दावा नहीं किया।

निष्कर्षः Asianetnews Hindi की पड़ताल में द कश्मीर फाइल्स की टीम द्वारा पीएम राहत कोष में 200 करोड़ रु. दान करने वाला दावा पूरी तरह से फर्जी निकला। हालांकि दावे के साथ जो फोटो शेयर की गई है, वह सच है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी