बंद नाक को खोल देता है लहसन? इस दावे को डॉ. ने बताया खतरनाक, कहा- गलती से भी ना अपनाएं यह नुस्खा

टिक टॉक (TikTok) के एक वीडियो (Video) में एक लड़की अपने नाक में लहसन (Garlic) की कली रखती है, कुछ सेकेंड बाद वो उसे निकालती है। इसके बाद नाक से बहता हुआ पानी भी वो दिखाती है। वीडियो में लड़की का उद्देश्य यह है कि लहसन से बंद नाक पूरी तरह से खुल जाती है।

फैक्ट चेकः नाक में लहसन (Garlic) की 2 कलियां डालने के बाद बंद नाक पूरी तरह से खुल जाता है (if you put garlic in your nose it unclogs your sinuses)। साल दर साल हेल्थ (Health) को लेकर इस तरह की खबरें वायरल (Viral) होती रहती हैं। Asianetnews Hindi ने इस दावे की पड़ताल की तो ये बात पूरी तरह से फर्जी निकली। लहसन के कई आर्युवेदिक (Ayurveda) फायदे जरूर हो सकते हैं लेकिन बंद नाक को खोलने वाला दावा सिर्फ शरीर को नुकसान पहुंचाने वाला है और कुछ नहीं। कई बड़े डॉक्टरों ने भी इसे भ्रामक बताते हुए लोगों को ऐसा ना करने की सलाह दी है। लहसन के बंद नाक खोलने वाले कनेक्शन को बारीकी से समझने के लिए Asianetnews Hindi ने डॉ. अंजु गुप्ता, मेडिकल स्पेशलिस्ट, सिटी हॉस्पिटल भोपाल से बातचीत की। आइए जानते हैं उन्होंने हर किसी को अलर्ट करने वाली क्या कुछ बातें बताईं...

कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नाक में अगर लहसन डाला जाए तो बंद नाक खुल जाती है। वीडियो में लोग लहसन को हटाकर सबूत भी दिखाते हैं कि देखो नाक से पानी निकलने लगा है। अब नाक पूरी तरह से खुल चुका है। डॉ. अंजु गुप्ता ने ऐसे भ्रामक वीडियो को देखते हुए कहा- इस तरह के वीडियो बिना किसी तथ्य के हैं। इसमें कही गईं सभी बातें पूरी तरह से गलत हैं। लहसन डालने से नाक जरूर बहती है लेकिन उसके पीछे का कारण हर किसी को समझना बहुत जरूरी है।

Latest Videos

डॉ. ने बताया नाक में लहसन डालने के बाद पानी बहने का असली सच

"
अंजु गुप्ता ने वायरल वीडियो (Viral Video) और उसके दावे की पोल खोलते हुए पूरी सच्चाई बताई। उन्होंने कहा- नाक में लहसन डालने के बाद जो पानी निकलता है उसके पीछे का कारण गंध है। लहसन की जो स्मेल होती है वो नाक के म्यूकोसा (झिल्ली) को इरीटेट करती है। मतलब लहसन की गंध नाक के अंदर मौजूद झिल्ली को डिस्टर्ब करती है। इसी डिस्टर्बेंस की वजह से नाक बहती जरूर है लेकिन जो साइनस पहले से ब्लॉक होते हैं वो ऐसा करने से और ज्यादा ब्लॉक हो जाते हैं।

इतना ही नहीं, यह लहसन और ज्यादा समस्या खड़ी कर सकते हैं। इसलिए अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें। अगर आप साइनस से पीड़ित हैं तो आसपास मौजूद डॉक्टर से सलाह लें।

हमने if you put garlic in your nose it unclogs your sinuses की वर्ड से भी इस दावे का सच पता लगाने की कोशिश की। गूगल सर्च में यह की वर्ड डालने पर पहले ही इंडेक्स बॉक्स में इस दावे को फर्जी बताने वाली कई खबरें दिखीं। health clevelandclinic की खबर में डॉ. सिंधवानी का पूरा एक कोट मौजूद है। डॉ. ने भी यही कहा है कि नुकीले लहसन की कलियां नाक में डालने पर अंदर मौजूद परतें पूरी तरह से डिस्टर्ब हो जाती हैं। लहसन निकालने के बाद जो पानी नाक से बाहर निकलता है वो पहले से मौजूद बलगम को एक दीवार बनाकर उसे वहीं रोक देता है और नये बलगम को बाहर निकालता है। कहने का मतलब यह है कि इससे आप समस्या को बेहतर नहीं बल्कि बदतर बनाने की कोशिश करते हैं।

निष्कर्षः Asianetnews Hindi की पड़ताल में लहसन का बंद नाक खोलने वाला दावा पूरी तरह से भ्रामक पाया गया। डॉ. ने ऐसी कोई समस्या होने पर सबसे पहले डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी है। लहसन जैसे नुस्खे से बचने की हिदायत भी दी है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts