Fact Check: उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में थरूर का डांस...जानें क्या है इस मैसेज का पूरा सच

उदयपुर (Udaipur) चिंतन शिविर मे गंभीर चिंतन करते शशि थरूर (Shashi Tharoor) चाचा...इस लाइन के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो शेयर हो रहा है। वीडियो में शशि थरूर महिलाओं के साथ डांस करते दिख रहे हैं।

नई दिल्लीः दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उदयपुर (Udaipur) में हुए कांग्रेस के चिंतन शिवर (Congress Chintan Shivir) का है। Asianetnews Hindi की पड़ताल में वीडियो सही पाया गया लेकिन उदयपुर वाला दावा पूरी तरह से मिसलीड है। यह वीडियो केरल (Kerala) का है। सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं क्या है इस वीडियो का पूरा सच...

पड़ताल का स्टेप नंबर 1: सबसे पहले हमने की वर्ड सर्च की मदद ली। हमने गूगल में shashi tharoor dance टाइप किया। गूगल (Google) के पहले ही इंडेक्स पेज पर हमने थरूर के डांस करते हुए कई रिजल्ट मिले। रिजल्ट में हमें यूट्यूब का एक लिंक मिला। Video of MP Shashi Tharoor dancing with women party workers goes viral . इस हेडिंग के साथ यह वीडियो 19 मई 2022 को अपलोड किया गया है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है- कांग्रेस सांसद शशि थरूर का थ्रीक्काकारा उपचुनाव की कैंडीडेट उमा थॉमस के लिए एक प्रचार के दौरान कुछ महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ डांस करते एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। महिला कांग्रेस द्वारा तैयार एक इलेक्शन सॉन्ग के लॉन्चिंग के दौरान थरूर ने कार्यकर्ताओं के साथ डांस किया। बता दें, थ्रीक्काकारा केरल में पड़ता है। इससे तो यह साफ हो गया कि यह वीडियो उदयपुर का नहीं बल्कि केरल (Kerala) के थ्रीक्काकारा का है।

Latest Videos

पड़ताल का प्रोसेस 

- थ्रीक्काकारा उपचुनाव सर्च करने पर यह पता चला कि केरल की इस सीट पर 31 मई को उपचुनाव होने हैं। ट्विटर की लिंक पर इस सीट का नोटिफिकेशन आया हुआ है।

 

- इसी की वर्ड पर आगे सर्च करने पर गूगल में keralakaumudi की एक लिंक मिली। इसपर भी वही सेम जानकारी मौजूद थी। कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं के साथ थरूर ने किया डांस।

- ABP की लिंक भी हमें मिली। इसमें भी थ्रीक्काकारा उपचुनाव को लेकर बताया गया है। बता दें, केरल के एनार्कुलम जिले में पड़ने वाली यह सीट कांग्रेसी नेता पीटी थॉमस के निधन के बाद से खाली है। 2021 में थॉमस 14,329 वोटों से विनर हुए थे।

निष्कर्ष: उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिवर का बताया जा रहा शशि थरूर का डांस वाला वीडियो दरअसल केरल का है। इस वीडियो का उदयपुर से कोई संबंध नहीं है। मिसलीडिंग लाइन के साथ इस वीडियो को उदयपुर का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...