कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर कहा- बाल-बाल बची यूपी पुलिस, देखें क्या है वायरल वीडियो का सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस और उत्तर प्रदेश आमने सामने आ गए हैं। दरअसल एक वीडियो को कंग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि आज तो योगी आदित्नाथ  जी के “विकास” में उत्तर प्रदेश पुलिस डूब ही जाती। बाल बाल बचे ...इस पर यूपी पुलिस ने रिएक्ट किया है, देखें वायरल वीडियो का क्या है सच....

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2021 1:40 PM IST / Updated: Oct 05 2021, 07:25 PM IST

नई दिल्ली । पश्चिम उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने एक वीडियो को ट्वीट कर कहा है कि आज तो योगी आदित्नाथ  जी के “विकास” में उत्तर प्रदेश पुलिस डूब ही जाती। कांग्रेस के ट्वीट किए इस वीडियो में एक ऑटो रिक्शा नजर आ रहा है। इस ऑटो रिक्शा में सवार होकर कुछ पुलिसकर्मी कहीं जा रहे हैं। वहीं सड़क पर चारों तरफ बारिश का पानी भरा हुआ है। 

पानी में डूबी सड़क पर पलटा ऑटो

सड़क पानी में डूबी हुई है, कहीं कुछ भी नजर नहीं रहा है। इस दौरान ऑटो रिक्शा का एक टायर एक गढ्ढ़े में पड़ता हैं और ऑटो रिक्शा पलट जाता है। सभी पुलिस कर्मी इस सड़क पर ऑटो समेत पलट जाते हैं। कुछ लोग आसपास से गुजर रहे हैं, वहीं किसी ने इसका वीडियो बना लिया।  

Latest Videos

पश्चिम उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने शेयर किया वीडियो

पश्चिम उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल इस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि  आज तो सीएम योगी आदित्यनाथ जी के 'विकास' में उत्तर प्रदेश पुलिस डूब ही जाती। बाल बाल बचे।
 

फैक चेकर Fake Checker
इस वीडियो की पड़ताल करन पर पता चला कि ये घटना बीते दिनों की है, जब  राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में तेज बारिश के बाद जलभराव हुआ था।  इस दौरान एक हादसे में ऑटो रिक्शा पलट गया  था। इसमें 5 पुलिसकर्मी सवार थे। पड़ताल में पता चला है पुलिसकर्मी ऑटो से कोलाना जेल जा रहे थे। आगरा फाटक के पास सड़क पर जलभराव था। ऐसे में ऑटो एक गड्ढे में फंस कर पलट गया था।

यूपी पुलिस ने बताया फेक है वीडियो

 पश्चिम उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के इस वीडियो को यूपी पुलिस ने फैक बताया है। साफ है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से फर्जी है।  ये वीडियो यूपी का नहीं बल्कि राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे का है।

निष्कर्ष
ये वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे का है। वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar