CBSE बोर्ड एग्जाम 2021 की परीक्षा को लेकर वायरल हुई फेक डेट शीट, झांसे में न आएं स्टूडेंट्स

फेक न्यूज के इस दौर में बोर्ड एग्जाम 2021 को लेकर बच्चे परेशान न हों। सोशल मीडिया पर मौजूद किसी भी जानकारी पर भरोसा न करें। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने इस साल की बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित नहीं की हैं। सोशल मीडिया पर सीबीएसई बारहवीं की डेटशीट 2021 के नाम से एक नोटिस वायरल हो रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2020 7:05 AM IST

फेक चेक डेस्क. CBSE Exams 2021 Fake Datesheet: फेक न्यूज के इस दौर में बोर्ड एग्जाम 2021 को लेकर बच्चे परेशान न हों। सोशल मीडिया पर मौजूद किसी भी जानकारी पर भरोसा न करें। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने इस साल की बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित नहीं की हैं। सोशल मीडिया पर सीबीएसई बारहवीं की डेटशीट 2021 के नाम से एक नोटिस वायरल हो रहा है।

इस फेक डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि सीबीएसई बोर्ड क्लास बारहवीं की परीक्षाएं 15 मार्च से होंगी। यह खबर सरासर गलत है और बोर्ड ने क्लास दसवीं और बारहवीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा तारीख के विषय में कोई सूचना अभी तक प्रेषित नहीं की है।

Latest Videos

फेक खबरों से बचें स्टूडेंट्स

पड़ताल में पता चला कि बोर्ड ने न तो ऐसी किसी तारीख की घोषणा की है न ही किसी तारीख पर मुहर लगाई है कि इस दिन से एग्जाम शुरू होंगे। यह किसी शरारती तत्व का काम है जो स्टूडेंट्स के बीच में फेक न्यूज फैला देना चाहता है। पकड़े जाने पर ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही होगी। तब तक के लिए स्टूडेंट्स से अनुरोध है कि वे ऐसी किसी खबर पर भरोसा न करें।

केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विश्वास

सीबीएसई बोर्ड ने फिलहाल तो दोनों ही कक्षाओं की डेटशीट जारी की ही नहीं है और जब डेटशीट जारी होगी भी तो उसे देखने का सबसे अच्छा तरीका है सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना।

दरअसल बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी किसी भी खबर की पुष्टि के लिए यह आवश्यक है कि वह बोर्ड की वेबसाइट द्वारा दी जा रही है या नहीं। अगर नहीं तो ऐसी किसी भी खबर पर भरोसा न करें और किसी भी न्यूज को कंफर्म करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर ही जाएं।

आज 10 दिसंबर को यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर ने स्टूडेंट्स से वेबिनार के माध्यम से बात की। उन्होंने विभिन्न समस्याओं पर बात की। सीबीएसई ने कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षाओं का 30 फीसदी सिलेबस कम किया है। इस बार फैसला लिया गया है कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में कोई फेल नहीं होगा।

जनवरी से शुरू हो सकते हैं प्रैक्टिकल

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से 8 फरवरी के बीच होंगी। हालांकि सीबीएसई की ओर से पहले कहा जा चुका है कि ये तारीखें संभावित हैं। सटीक तिथि बाद में सूचित की जाएगी। CBSE की ओर से निजी उम्मीदवारों के लिए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाई जा चुकी है। लेफ्ट आउट उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा फॉर्म 9 दिसंबर तक भरे गए, जबकि जो उम्मीदवार पहले ही फॉर्म जमा कर चुके हैं, वे 14 दिसंबर तक डेटा सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
अब क्या करेंगी CM Atishi ? क्या दिल्ली वाले देखेंगे एक नया सियासी ड्रामा
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी