FACT CHECK: क्या जर्मनी गुरुकुल में सनातन धर्म की शिक्षा लेते हैं विदेशी छात्र? ये है वायरल तस्वीर का सच

एक फेसबुक पेज ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, "यह तस्वीर भारत की नहीं,जर्मनी की है, जहां के बच्चे गुरुकुल में पढ़ते हैं, जिस सनातन संस्कृती-सभ्यता को हम भूल रहे हैं, उसे विदेशी लोग अपना रहे हैं।"

Kalpana Shital | Published : Oct 21, 2020 11:04 AM IST / Updated: Oct 21 2020, 04:49 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क.  सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें कुछ बच्चों को केले के पत्तों में खाना खाते देखा जा सकता है। बच्चों ने सफेद धोती और गमछा पहन रखा है। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर जर्मनी की है जहां ये विदेशी बच्चे गुरुकुल में सनातन सभ्यता अपना रहे हैं। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 

वायरल पोस्ट क्या है?

Latest Videos

एक फेसबुक पेज ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, "यह तस्वीर भारत की नहीं,जर्मनी की है, जहां के बच्चे गुरुकुल में पढ़ते हैं, जिस सनातन संस्कृती-सभ्यता को हम भूल रहे हैं, उसे विदेशी लोग अपना रहे हैं।" फेसबुक पर इस पोस्ट को काफी शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पर भी ये तस्वीर गलत दावे के साथ वायरल है। 

फैक्ट चेक

वायरल तस्वीर को हमने गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि ये दावा गलत है। ये तस्वीर पश्चिम बंगाल के मायापुर स्थित इस्कॉन संस्था के भक्तिवेदांत अकादमी की है। तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें कुछ फेसबुक पोस्ट मिलीं, जहां इस तस्वीर को मायापुर के भक्तिवेदांत गुरुकुल का बताया गया था। 

भक्तिवेदांत गुरुकुल के प्रिंसिपल बालादेव श्रीमान दास ने भी तस्वीरों को वहीं का बताया। दास ने कहा- तस्वीर में दिख रहे बच्चे अकादमी के विद्यार्थी हैं। इस तस्वीर को कुछ दिन पहले एक बच्चे के माता-पिता ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। अकादमी की वेबसाइट और फेसबुक पेज पर अकादमी की कई तस्वीरें मौजूद हैं। इन तस्वीरों में उसी तरह के खंभे देखे जा सकते हैं जैसा कि वायरल तस्वीर में दिख रहा है।

पड़ताल

भक्तिवेदांत गुरुकुल इस्कॉन द्वारा स्थापित किया गया एक वैदिक शैक्षिक संस्था है। इस संस्था में शैक्षिक विषयों (गणित, अंग्रेजी आदि) के साथ-साथ संस्कृति और वेदों की पढ़ाई भी होती है। प्रिंसिपल बालादेव का कहना था कि अकादमी में भारतीय छात्रों के साथ विदेशी छात्र भी पढ़ते हैं। भक्तिवेदांत अकादमी कई और देशों में भी स्थित है।

ये निकला नतीजा 

पड़ताल में ये बात साफ हो जाती है कि वायरल तस्वीर जर्मनी की नहीं, बल्कि भारत की है। सोशल मीडिया पर इन्हें शेयर करके जो दावा किया जा रहा है वो भ्रामक है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts