Fact Check. प्रधानमंत्री के नाम फर्जी ID बनाकर मांगा करोड़ों का चंदा, जल्द ही हो गया भंडाफोड़

प्रधानमंत्री का साथ देने के लिए देशवासी 'पीएम केयर फंड' में दान दे रहे हैं। सितारों से लेकर आम आदमी तक हर कोई इसमें पैसे भेज रहा है। इसी बीच एक फेक डिजिटल ट्रांसजेक्शन आईडी पीएम मोदी के नाम पैसे ऐंठने लगी। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस को प्रकोप को रोकने के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन लगा हुआ है। अब तक कोरोना के 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 25 की मौत हो चुकी है। इस आपदा से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने 'पीएम केयर फंड' शुरू किया है। इसमें लोगों से दान करने की अपील की जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी भी बन गई हैं जो पीएम और कोरोना फंड के नाम पैसे ऐंठ रही हैं। फैक्ट चेकिंग में ऐसी फेक आईडी के बारे में बता रहे हैं....
  
इंडिया फाइट अगेन्स्ट कोरोना में प्रधानमंत्री का साथ देने के लिए देशवासी 'पीएम केयर फंड' में दान दे रहे हैं। सितारों से लेकर आम आदमी तक हर कोई इसमें पैसे भेज रहा है। इसी बीच एक फेक डिजिटल ट्रांसजेक्शन आईडी पीएम मोदी के नाम पैसे ऐंठने लगी। जिसकी भनक जल्द ही लग गई और उसका भंडा फोड़ हो गया। 

पीएम केयर फंड के नाम फर्जी वेबसाइट 

Latest Videos

पीएम केयर फंड के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट भी चल रही हैं जिनसे बचने की सरकार ने चेतावनी दी है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से निपटने के ​लिए प्रधानमंत्री ने शनिवार को देश की जनता से दान करने का आह्वान किया। इसके लिए पीएम सिटीजन असिस्टेंट ऐंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन (PM-CARES) फंड बनाया गया है। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने इस फंड में 25 करोड़ रुपये दान दिए हैं। 

फर्जी यूपीआई आईडी से मांगा चंदा

इसके बाद तो जैसे इस फंड में दान करने की होड़ लग गई है और कारोबार जगत से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक और सितारों से लेकर आम आदमी तक हर कोई इसमें दान कर रहा है। भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय ने चेतावनी दी है कि पीएम केयर फंड के नाम पर कई फर्जी यूपीआई आईडी से चंदा मांगा जा रहा है।

सिर्फ ये है असली आईडी

पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट कर बताया है, 'पीएम केयर फंड के नाम पर प्रसारित हो रहे फर्जी यूपीआई आईडी से सावधान रहें।' पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट कर बताया है कि पीएम केयर फंड में डोनेट करने के लिए असली यूपीआई आईडी है— pmcares@sbi। इसके अलावा अगर आपके पास कोई लिंक या संदेश आता है, जिसमें यह आईडी नहीं है तो उसमें बिल्कुल दान न करें। वह पीएम फंड के नाम पर आपको ठगने की कोशिश हो सकती है।

कैसे कर सकते हैं दान

पीएम केयर फंड में डेबिड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, आरटीजीएस या एनईएफटी से डोनेट किया जा सकता है और इसमें किया गया दान इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 जी के तहत करमुक्त होता है।

अभी तक बहुत सी राजनीतिक, खेल और फिल्मी हस्तियों ने पीएम केयर फंड में दान किया है। लोग कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा