क्या साल 2021 तक के लिए स्थगित हुई इंडियन आर्मी की बंपर भर्ती, वायरल मैसेज का खुलासा

इंडियन आर्मी ने साफ किया है कि भारतीय सेना ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।  इंडियन आर्मी के जो रिक्रूटमेंट इस साल होने थे वे जल्द से जल्द शुरू किये जाएंगे। मीडिया में कुछ जगह भर्ती कैंसिल होने की खबर आ रही है जो गलत है।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2020 7:25 AM IST / Updated: Aug 19 2020, 12:57 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क. Indian Army Recruitment 2020: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से हाल में निकली भारतीय सेना भर्ती 2020 को लेकर कई तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं। कुछ जगहों पर प्रकाशित हो रही रिपोर्ट्स में रिक्रूटमेंट 2020 के स्थगित होने की बात कही गई। अब खुद इंडियन आर्मी चीफ ने इस पर सफाई पेश की है। 

इंडियन आर्मी ने साफ किया है कि भारतीय सेना ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।  इंडियन आर्मी के जो रिक्रूटमेंट इस साल होने थे वे जल्द से जल्द शुरू किये जाएंगे। मीडिया में कुछ जगह भर्ती कैंसिल होने की खबर आ रही है जो गलत है।

Latest Videos

कोरोना के कारण बदली परीक्षाओं की तिथि 

इंडियन आर्मी ने साफ किया कि स्टेट गवर्नमेंट के रिकमेंडेशन पर आधारित नियमों के अनुसार रिक्रूटमेंट प्रॉसेस को जितना जल्दी हो सकेगा दोबारा शुरू किया जाएगा।  दरअसल कोरोना के कारण इस बार बहुत सी परीक्षाओं की आयोजन तिथि बदली साथ ही बहुत सी परीक्षाएं कैंसिल हो गईं।

परीक्षा रद्द होने की फैली थी अफवाह

कुछ की तारीख बदलकर नई तारीख पर परीक्षा संपन्न कराने की बात कही गई। कुल मिलाकर हर क्षेत्र के लोग कोरोना के साथ जैसे भी संभव था तारतम्य बैठाने की कोशिश कर रहे थे। इंडियन आर्मी भी इन्हीं में से एक हो गई है। हालांकि मौके की नजाकत को देखते हुए कई बार बहुत सी परीक्षाओं को लेकर अफवाहें भी जोर पकड़ लेती हैं जैसा कि अभी भारतीय सेना भर्ती के केस में हुआ है।

महिलाओं की भर्ती का खुला रास्ता –

इंडियन आर्मी अपने ऑपरेशनल कामों के लिए मेल और फीमेल दोनों की भर्ती करने लगी है> पहले केवल पुरुषों को रिक्रूटमेंट मिलता था लेकिन अब महिलाओं को भी अवसर दिया जाने लगा है। बहुत जल्द भारतीय सेना में 100 महिलाओं की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती मिलिट्री पुलिस के सेकेंड बैच के लिए है। इस बाबत रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। विस्तार से जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री