लॉकडाउन में शापिंग मॉल में रखे चमड़े के सामान हो सकते हैं जानलेवा, जानें क्या है इस वायरल तस्वीर का सच

मेसेज में लोगों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि लॉकडाउन खुलने के बाद कुछ वक़्त तक वो मॉल्स में न जाएं। लिखा है, “सोचिये जब मॉल खुलेंगे तो डक्ट्स में मौजूद फ़ंगस मॉल के बंद वातावरण में घूमता रहेगा। यहां से वो हमारे सांस लेने वाले सिस्टम में घुसेगा। इससे भयंकर इन्फ़ेक्शन हो सकते हैं।

नई दिल्ली . बीते कुछ दिनों में एक व्हाट्सऐप मेसेज ख़ूब वायरल हुआ है जिसमें बैग, जूते बेल्ट जैसे चमड़े के सामानों की तस्वीर साथ में है। वायरल हो रहे मेसेज का दावा है कि ये तस्वीरें फ़ेमस शॉपिंग स्टोर शॉपर्स स्टॉप से हैं। इस मेसेज में लोगों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि लॉकडाउन खुलने के बाद कुछ वक़्त तक वो मॉल्स में न जाएं। लिखा है, “सोचिये जब मॉल खुलेंगे तो डक्ट्स में मौजूद फ़ंगस मॉल के बंद वातावरण में घूमता रहेगा। यहां से वो हमारे सांस लेने वाले सिस्टम में घुसेगा। इससे भयंकर इन्फ़ेक्शन हो सकते हैं। ”

क्या है वायरल मैसेज 
बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में चमड़े के सामानों पर लगे खतरनाक फंगस को लेकर चेतावनी दी जा रही है। यूजर्स कह रहे हैं कि लॉकडाउन के बाद भी इस शापिंग माल में जाने पर खतरनाक फंगस की चपेट में आ सकते हैं। यूजर्स का कहना था कि लॉकडाउन में ये माल बंद हैं । ऐसे में फंगल वहां की हवा में घूम रहे होंगे। खुलने के बाद वहां जाने से खतरनाक वायरस फ़ैल सकता है। 

Latest Videos

फैक्ट चेक 
मेसेज के साथ वायरल हो रही 7 तस्वीरों में से 1 को रिवर्स इमेज सर्च करने पर यूट्यूब पर चाइना ग्लोबल टेलिविज़न नेटवर्क (CTNG) का एक वीडियो और एक आर्टिकल मिला। 
CTNG के इस वीडियो में हमें मेसेज के साथ वायरल हो रहीं सातों तस्वीरें मिलीं। 12 मई को छपे आर्टिकल के मुताबिक़ ये तस्वीरें मलयेशिया के मेत्रोजय सेंटर की हैं. COVID-19 से जुड़े लॉकडाउन के चलते इस मॉल को 18 मार्च से बंद कर दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ह्यूमिडिटी और एयर कंडिशनिंग बंद होने के कारण चमड़े के सामान पर फ़ंगस लग गया था। 
इस घटना को एक और विदेशी न्यूज़ वेबसाईट ने दिखाया था। उन्होंने ये भी बताया कि सिनेमा हॉल में सीट्स और कारपेट पर भी यूं ही फ़ंगस मिला था क्यूंकि ये सब कुछ 2 महीनों से बंद पड़ा हुआ था।

 

ये निकला नतीजा 

फैक्ट चेक में ये सामने आया कि ये तस्वीरें चमड़े के प्रोडक्ट्स की ही हैं जो कि लॉकडाउन में दुकानों के बंद होने के कारण खराब हुईं लेकिन इनका इंडिया से कोई रिश्ता नहीं है। ये मलयेशिया के मेत्रोजय सेंटर में शॉपर्स स्टॉप की तस्वीरें हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP