शहर में तीन बच्चों संग घुसे शेर ने मचाया आतंक, व्हाट्सएप पर तस्वीर देख डरे लोग लेकिन सच कुछ और

वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि, मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन और कंटेनर डिपो में शेर घुस आया जिसने एक शख्स को घायल कर तबाही मचा दी। इसको सुनकर हर कोई हैरान रह गया।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2020 10:41 AM IST / Updated: Feb 28 2020, 04:25 PM IST

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में शेर के आतंक की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही हैं। इस खबर के साथ कुछ घायल लोगों की वीभत्स तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि, मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन और कंटेनर डिपो में शेर घुस आया जिसने एक शख्स को घायल कर तबाही मचा दी। 

मंगलवार 25 फरवरी की सुबह सोशल साइट्स पर ये खबरें तेजी से वायरल हुई। इसको सुनकर हर कोई हैरान रह गया। इतना ही नहीं अन्य शहरों के लोगों ने भी अपने रिश्तेदारों से इसकी जानकारी ली।

Latest Videos

वायरल पोस्ट क्या है? 

व्हाट्सएप पर एक मैसेज शेयर किया जाने लगा जिसमें एक घायल की तस्वीरें भी थीं। मैसेज में लिखा था कि, मुरादाबाद के कंटेनर डिपो में शेर घुस आया है। शेर के साथ तीन बच्चे भी थे। इन्होंने एक शख्स पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। खून में लथपथ शख्स की तस्वीर देख लोग डर गए। 

क्या दावा किया जा रहा था? 

जैसे-जैसे दिन की शुरूआत हुई तो पूर शहर में यह अफवाह आम हो कई। इतना ही नहीं कंटेनर के पास खडे़ शेर की फोटो देख दूसरे को फॉरवर्ड करने लगे। कई अन्य शहरों के लोगों ने मुरादाबाद में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को फोन करके जानकारी ली कि आपके मुरादबाद के कंटेनर डिपो में शेर घुस आया है? 

दावे की सच्चाई क्या है? 

दरअसल व्हाट्सएप पर वायरल हो रही ये खबर कोरी अफवाह थी। कई लोगों ने फव्वारा चैक स्थित कंटेनर डिपो पर जाकर भी देखा लेकिन वह कुछ नहीं मिला। वायरल पोस्ट को देख हमने इसकी फैक्ट चेकिंग की जिसमें हमने पाया कि, कंटेनर डिपो में शेर घुसने की वायरल फोटो मुरादाबाद का नही है पिपावा पोर्ट गुजरात की हैं जो अब भ्रामक जानकारी के साथ शेयर की जा रही हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में इस घटना से जुड़ी जानकारी आप पढ़ सकते हैं। 

नतीजा 

हाल में मुरादाबाद में किसी भी जगह शेर के घुस आने की कोई जानकारी मीडिया में नहीं आई थी। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ मीडिया कर्मी ने इस अफवाह को लेकर लोगों से परेशान न होने की अपील की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन