ऑफिस में हार्ट अटैक से मर गया शख्स, सोया हुआ समझ सहकर्मी लेते रहे सेल्फी; जानें वायरल फोटो का सच

आपने अगर सोशल मीडिया यूजर हैं तो एक तस्वीर जरूर वायरल होती देखी होगी जिसमें एक आदमी कुर्सी पर सोया हुआ है और बाकी लोग उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं दरअसल ट्वीटर और फेसबुक पर वायरल हो रही ये तस्वीर काफी दुखद है

नई दिल्ली. आपने अगर सोशल मीडिया यूजर हैं तो एक तस्वीर जरूर वायरल होती देखी होगी जिसमें एक आदमी कुर्सी पर सोया हुआ है और बाकी लोग उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं। दरअसल ट्वीटर और फेसबुक पर वायरल हो रही ये तस्वीर काफी दुखद है। इस तस्वीर को लोग इमोशन होकर शेयर कर रहे हैं। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि, ऑफिस में शख्स हार्ट अटैक से मर गया और उसके सहकर्मी उसको सोया हुआ समझकर सेल्फी लेते रहे।

सोशल मीडिया पर ये तस्वीर आग की तरह वायरल हो गई। इस फोटो को देख हर कोई हैरान था। लोग सहकर्मियों के पागलपन और बेपरवाही को जमकर लताड़ने लगे। पर तस्वीर से जुड़ी सच्चाई किसको पता थी?

Latest Videos

वायरल पोस्ट क्या है-

डोंट ट्राई दिस एट होम, पेज ने फोटो के साथ को शेयर कर दावा किया कि, काम के दौरान दिल का दौरा पड़ने से इस शख्स की मौत हो गई और लेकिन सहकर्मियों उसे सोया हुआ समझ सेल्फी क्लिक करते रहे। इस फोटो पर लाखों की तादाद में कमेंट्स और शेयर्स पहुंच गए।

फैक्ट चेकिंग

पोस्ट के वायरल होने के बाद इसकी फैक्ट चेकिंग की गई तो सारी कहानी खुलकर सामने आ गई। किस तरह लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा था। वायरल हो रही इस फोटो की सत्याता जानने के लिए गूगल रिवर्स सर्च इमेज में हमने पाया कि फोटो में मौजूद शख्स को दिल का दौरा नहीं पड़ा था बल्कि काम के दौरान उसकी झपकी लग गई थी।

दावे की सच्चाई

2016 में प्रकाशित मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एडुआर्ड नाम का ये शख्स कंपनी में एक ट्रेनिंग पर था।  कार्यालय में उसका दूसरा दिन था जब वह थका हुआ था और सो गया। उसके सहकर्मियों ने उसके साथ एक सेल्फी ली जिसे उसने रेडिट पर पोस्ट कर दिया ये फोटो जमकर वायरल हुई और उस पर मीम्स बनने लगे।

निष्कर्ष

ये शख्स इतना वायरल हो गया कि सोशल मीडिया सेंशेसन बन गया। इसके बाद हफिंगटन पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में एडुआर्डने बताया, "सहयोगियों में से एक ने मुझे सोते हुए देखा और बाकी पीछे आकर खड़े हो गए और सेल्फी क्लिक कर ली। मैं वाकई ऑफिस में सो गया था जिसके बाद दुनिया भर में मेरा मजाक उड़ा। पर ये मजेदार था।"

इसके बाद ये स्पष्ट है कि वायरल फोटो में आदमी मरा नहीं है, बल्कि जिंदा है और अच्छी तरह से कर रहा है। ये तस्वीर झूठे दावों के साथ वायरल की गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह