अरविंद केजरीवाल की बिना मास्क वाली तस्वीर दिखा बोला जा रहा झूठ, भाजपा नेता ने भी शेयर की फोटो

तस्वीर को भाजपा दिल्ली के प्रवक्ता हरीश खुराना ने इसी कैप्शन के साथ ट्वीट किया है। वायरल पोस्ट की पड़ताल करने के लिए गूगल के रिवर्स इमेज टूल की मदद ली गई। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2022 12:42 PM IST

क्या वायरल हो रहा है: कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर एक बार फिर से सख्ती तेज कर दी गई है। इस बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक, केजरीवाल को बिना मास्क के ही दिखाया गया है। कैप्शन लिखा है, बच्चे को तो मास्क पहना रहे हो लेकिन खुद का और अपने मनीष सिसोदिया जी का मास्क कहा है। फोटो शूट के लिए क्या क्या करते हो अरविंद केजरीवाल जी। तभी तो हम कहते हैं विज्ञापन वाला। तस्वीर को भाजपा दिल्ली के प्रवक्ता हरीश खुराना ने इसी कैप्शन के साथ ट्वीट किया है।

वायरल पोस्ट का सच:

निष्कर्ष: देश में कोविड का नया वेरिएंट ओमीक्रोन तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में सख्ती लागू कर दी गई है। इस बीच अरविंद केजरीवाल की पुरानी तस्वीर फेक दावे के साथ वायरल की जा रही है। तस्वीर दो साल पुरानी है। लेकिन भाजपा के दिल्ली प्रवक्ता ने भी फेक दावे वाली तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

ये भी पढ़ें..

क्रिसमस की तैयारी कर रहा था बच्चा, तभी कुत्ते ने किया ऐसा हमला- बच्चे की हो गई मौत

होंठ 3 गुना ज्यादा बड़े होने पर डर गई लड़की, जानें क्यों कहा- मैंने अब तक का सबसे बुरा काम किया

महिला को ऑनलाइन देख लोग खा जाते हैं धोखा, फिर ब्यूटी टिप्स मांगते हुए पूछते हैं खास सवाल

14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर

Share this article
click me!