'सोने से लदा यह शख्स तिरुपति मंदिर का पुजारी है..' इस दावे के साथ वायरल फोटो का सच क्या है

सोशल मीडिया पर सोने से लदे एक शख्स की तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह तिरुपति बालाजी मंदिर का पुजारी है। लेकिन तस्वीर के साथ वायरल दावा झूठा है। तस्वीर रावलपिंडी के एक व्यापारी की है, जिसका नाम अमजद सईद है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2019 11:25 AM IST

नेशनल डेस्क. सोशल मीडिया पर सोने से लदे एक शख्स की तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह तिरुपति बालाजी मंदिर का पुजारी है। लेकिन तस्वीर के साथ वायरल दावा झूठा है। तस्वीर रावलपिंडी के एक व्यापारी की है, जिसका नाम अमजद सईद है।
 
वायरल न्यूज में क्या है?
वायरल न्यूज में एक सोना पहने एक शख्स की फोटो वायरल हो रही है। वो सोने से लदा हुआ है। ऐसी ही एक और फोटो में दुल्हन के ड्रेस में तीन लड़कियां दिख रही हैं। वह भी सोने से लदी हैं। वायरल फोटो के साथ लिखा है कि तिरुपति बालाजी मंदिर के पंडित की तीन बेटियों की शादी का फोटो। तीनों के सोने के गहनों का वजन 125 किलो है'।

वायरल न्यूज की पड़ताल
वायरल फोटो को रिवर्स गूगल इमेज की गई, तो पता चला कि यह फोटो जिस व्यक्ति की है उसका नाम अमजद सईद है। उसके बारे में और जानकारी उसके फेसबुक अकाउंट पर मिली, जहां वो अक्सर लाइव करता है। वह रावलपिंडी (पाकिस्तान) में एक सोने की दुकान चलाता है। 

निष्कर्ष
सोने से लदे शख्स की वायरल फोटो का तिरुपति के पुजारी से कुछ लेना देना नहीं है। वह शख्स रावलपिंडी का है जिसकी सोने की दुकान है।
 

Share this article
click me!