FACT CHECK: क़तर की राजकुमारी सात पुरुषों के साथ संबंध बनाते हुए पकड़ी गई, जानें वायरल दावे की सच्चाई

Published : Apr 27, 2020, 01:53 AM IST
FACT CHECK: क़तर की राजकुमारी सात पुरुषों के साथ संबंध बनाते हुए पकड़ी गई, जानें वायरल दावे की सच्चाई

सार

वायरल हो रहे अख़बार की कटिंग DNA न्यूज़पेपर की है। वायरल पोस्ट के साथ हिंदी में एक कैप्शन लिखा है । जिसमें कहा गया है कि 'मियां खलीफा से कम नहीं है। 

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अखबार की क्लिप वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि क़तर की राजकुमारी सात पुरुषों के साथ संबंध बनाते हुए पकड़ी गई। वायरल हो रहे अखबार की कटिंग DNA न्यूज़पेपर की है। जिसमें ब्रिटिश न्यूज़पेपर फ़ाईनेन्शियल टाइम्स के हवाले से दावा किया गया है की 'क़तरी राजकुमारी शेखा सलवा लंदन के एक होटल में सात पुरुषो के साथ शारीरिक संबंद्ध बनाती हुई पकड़ी गयी'| तो आइए हम फैक्ट चेकिंग में जानते हैं कि आखिर इस वायरल पोस्ट की सच्चाई क्या है ?

वायरल क्लिप में क्या है ? 

वायरल हो रहे अख़बार की कटिंग DNA न्यूज़पेपर की है। वायरल पोस्ट के साथ हिंदी में एक कैप्शन लिखा है । जिसमें कहा गया है कि 'मियां खलीफा से कम नहीं है। साथ ही नीचे लिखा है। साऊदी की सो कोल्ड राजकुमारी ट्विटर पर ट्वीट पर ट्वीट पेली जा रही थी और यहाँ के शान्तिदूत भी खुश हो रहे थे कि अब तो बस किसी भी दिन सऊदी भारत पर बम मार देगा, वो अभी दो- तीन दिन पहले लंदन के एक होटल में 7 लोगों के साथ मूँह काला करते हुए दबोच ली गयी, इस खबर को दबाने के लिए तेल के कुओं में रहने वाले मेंढकों ने अखबार को 50 मिलियन डॉलर (करीब 3 अरब रु.) देने की पेशकश भी की कि इस खबर को दबा दिया जाए, मगर अखबार ने ये कहते हुए मना कर दिया कि हम NDTV नहीं हैं | 

वायरल दावे की सच्चाई क्या है ?

जब हमने दावे की सच्चाई जानने के लिए गूगल इंजन पर सर्च किया तो हमें इस खबर के कई फैक्ट चेक्स मिलें। जिसमें किए जा रहे दावे को गलत बताया गया था। फिर हम ने सोचा कि आखिर जिस अखबार के नाम से ये कटिंग वायरल हो रही है। उस के वेबसाइट पर क्या ये खबर पड़ी है। लेकिन हमें काफी खोजबीन के बाद भी इस तरह की कोई खबर नहीं मिली। यानी कटिंग में किया जा रहा दावा हमारी पड़ताल में गलत साबित हुई है।

ये निकला नतीजा

वायरल अख़बार की कटिंग के साथ जिस तरह से यह बताने की कोशिश की जा रही है कि यह हाल के दिनों की कोई घटना है। लेकिन यह फर्जी अख़बार की कटिंग काफी पुरानी है। इसे साल 2016 से अलग अलग मौकों पर  वायरल किया जाता रहा है। 
 

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?