Fact Check: 'अज़ान से मेरा मन पवित्र हो जाता है'... क्या दुबई में फंसे सोनू निगम ने डर की वजह से बोला ये?

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में हैं। कोरोना से जब पूरी दुनिया जूझ रही है ऐसे में वो दुबई में फंसे हैं। और वहीं रह रहे हैं। पर सोशल मीडिया पर सोनू निगम एक इस्लामिक देश में अपने पुराने विवादित बयानों को कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनका तीन साल पुराना अजान को लेकर दिया गया बयान को लेकर ट्रोल किया जा रहा हैं। बात यहां तक पहुंच गई कि बॉलीवुड सिंगर को अपना ट्विटर हैंडल डीलिट करना पड़ गया था। अब हाल में सोशल मीडिया पर ही सोनू का एक नया बयान वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि सोनू ने डर की वजह से अज़ान की आवाज को पवित्र बताया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2020 4:36 AM IST

नई दिल्ली. फेसबुक, ट्विटर सभी जगह एक ब्रेकिंग न्यूज का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? क्या वाकई सानू निगम  हाल में अजान वाले अपने पुराने बयान से मुकर गए हैं?  

दऱअसल सोनू निगम ने साल 2017 में मस्जिद में होने वाली अजान पर एक ट्वीट किया था िजसपर काफी बवाल मचा। सोनू निगम ने ट्वीट किया था कि अगर वो मुस्ल‍िम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है? साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह भी लिखा कि कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा? सोनू ने लिखा - जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी, फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरूरत है? साथ ही सोनू निगम ने ऐसी बातों को गुंडागर्दी बताया और यह भी लिखा कि वह मंदिर या गुरुद्वारे के भी इस कदम को सपोर्ट नहीं करते कि बिजली का प्रयोग करके वे सुबह-सुबह किसी की नींद खराब करें। इन्ही ट्वीट और बयानों को लेकर कोरोना लॉकडाउन समय में सऊदी में रह सोनू ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। पर अब अजान में उनकी तारीफों की बातें वायरल हो रही हैं।

Latest Videos

वायरल पोस्ट क्या है?

इंडिया टीवी चैनल के नाम एक ब्रेकिंग न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है। इसमें लिखा है कि, हमारे न्यूज चैनल को दिए स्काइप इंटरव्यू में सोनू निगम ने दिया बयान- "दुबई से खूबसूरत जगह मैंने नहीं देखी, सुबह शाम अजान की आवाज से मेरा मन पवित्र हो जाता है। सबसे मधुर आवाज अजान की है।"

क्या दावा किया जा रहा है?

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फोटो को धड़ल्ले से शेयर करना चालू कर दिया। सोनू के हेटर्स और ट्रोलर्स उन्हें नीचा दिखाने के लिए कहने लगे कि वो डर की वजह से अब अपने बयान से पलट रहे हैं। ये पोस्ट 2 हजार से ज्यादा शेयर की जा चुकी है। हालांकि लोगों ने इसकी सच्चाई नहीं जानी।

सच क्या है?
नहीं सोनू निगम ने हाल में किसी मीडिया चैनल को कोई बायन नहीं दिया है। वहीं वायरल हो रहा ये स्क्रीनशॉट फर्जी है। आप खुद स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं चैनल के नाम के नीचे फर्जी लिखा है। फेसबुक जोक्स बनाने वाले पैरोडी पेज ने इसे व्यंग के तौर पर शेयर किया था। सोनू निगम ने अजान पर हाल में कोई बयान नहीं दिया है बल्कि वो ट्रोल का शिकार होने पर अपने सोशल अकाउंट डीलिट कर चुके हैं।

क्या है मामला?

सोशल मीडिया पर हेटर्स ने दुबई में मौजूद सोनू निगम की गिरफ्तारी को लेकर दुबई पुलिस से गुहार लगाई है। दुबई के कई सेलेब्रिटीज भी सोनू निगम के पुराने ट्वीट को शेयर कर अब उनसे एक इस्लामिक देश में ठहरने पर जवाबदेही मांगते नजर आए। यहां तक की बहुत से लोगों ने इसे कोरोना के तबलीगी जमात वाले मसले से जोड़कर भी साझा किया। इस बीच अदनान सामी ने सोनू निगम का सपोर्ट किया।

ट्विटर पर अदनान सामी ने सोनू निगम के साथ दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें अपना सच्चा छोटा भाई कहा। सोनू को सपोर्ट करते हुए अदनान सामी ने लिखा- जहां तक सोनू निगम की बात है, उनकी सिंगिंग को भूल जाओ जो कि अविश्वसनीय रूप से सुंदर है, वो मेरे सच्चे भाई हैं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है और मुझे प्यार दिया है। एक बात मैं व्यक्तिगत रूप से कहना चाहूंगा कि सोनू निगम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, कृपया उन्हें अकेला छोड़ दें। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?