Fake News: तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर फर्जी, पुराने वीडियो से बनाया बेवकूफ

Published : Jun 12, 2020, 03:11 PM ISTUpdated : Jun 12, 2020, 03:22 PM IST
Fake News: तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर फर्जी, पुराने वीडियो से बनाया बेवकूफ

सार

दावा किया गया था कि पुदुकोट्टई जिले के एक गांव में हेलिकॉप्टर क्रैश होकर एक खेत में गिर गया। खेत में आग की लपटें उठने से पता चला कि एक विमान क्रैश होकर गिर गया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। 

नई दिल्ली. तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर फर्जी निकली है। दावा किया गया था कि पुदुकोट्टई जिले के एक गांव में हेलिकॉप्टर क्रैश होकर एक खेत में गिर गया। खेत में आग की लपटें उठने से पता चला कि एक विमान क्रैश होकर गिर गया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। 

अब अधिकारियों का कहना है कि यह खबर झूठी है। हमें कोई हेलिकॉप्टर क्रैश होने की जानकारी नहीं मिली है, वीडियो वायरल किया जा रहा है, वह पुराना है। पुराना वीडियो शेयर कर कुछ शरारती लोगों ने पैनिक फैलाने की कोशिश की है।

वायरल पोस्ट क्या था? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें दावा किया गया कि पुदुकोट्टई जिले के एक गांव में हेलिकॉप्टर क्रैश होकर एक खेत में गिर गया।

 

 

सच क्या है? 

मीडिया में खबर आने के बाद अधिकारियों ने इसका सच सामने रखा। ये फेक न्यूज थी और पुराना वीडियो शेयर किया गया था। 

इससे पहले ओडिशा के ढेंकनाल में एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था। इस हादसे में महिला ट्रेनी पायलट और उसके ट्रेनर की मौत हो गई थी। रिपोर्टों के अनुसार, बिरसाला में स्थित सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान (जीएटीआई) से ट्रेनिंग उड़ान के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था।

टेकऑफ करने के तुरंत बाद ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया और एयरक्राफ्ट में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। हालांकि, अभी विमान क्रैश के कारण पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच शुरू हो गई थी और पता लगाने की कोशिश की जा रही थी कि हादसा टेक्निकल दिक्कत के कारण हुआ या मौसम की खराबी की वजह से ऐसा हुआ। 

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?