मुस्लिम महिला ने नहीं पिलवाई बच्चों को पोलियो ड्रॉप, वायरल वीडियो पर दुनिया भर में हुई थू थू

Published : Jan 16, 2020, 06:12 PM ISTUpdated : Jan 16, 2020, 06:17 PM IST
मुस्लिम महिला ने नहीं पिलवाई बच्चों को पोलियो ड्रॉप, वायरल वीडियो पर दुनिया भर में हुई थू थू

सार

वीडियो काफी फनी है जिसे देख हर कोई पाकिस्तानियों को मूर्ख समझ हंस रहा था। लोगों ने इस क्लिप को धड़ाधड़ शेयर करना शुरू कर दिया। लोग पाकिस्तानियों को मूर्ख कहकर शेयर करने लगे और वीडियो वायरल हो गया। 

इस्लामाबाद. हाल ही में पोलियो ड्रॉप से जुड़ा एक पाकिस्तानी महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने को इनकार करके दरवाजा बंद कर देती है। मुस्लिम महिला की बेवकूफी पर देख वीडियो सोशल मीडिया पर वयरल हो गया है। लोग पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। 

वीडियो को सबसे पहले एक पाकिस्तानी-कनाडाई पत्रकार और लेखक तारेक फतेह ने ट्वीट किया था। हालांकि वीडियो में एक गड़बड़ है जिसकी वजह से फतेह खुद ही निशाने पर आ गए और वीडियो डीलिट करना पड़ा। आइए जानते हैं आखिर क्या है ये पूरा माजरा....।  

वायरल वीडियो में क्या है?

फतेह ने 42 सेकंड की क्लिप में शेयर की जिसमें एक महिला घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप पिलाने वालों पर बरस रही है। वह पोलियो ड्रॉप पिलाने से इनकार कर देती है और पोलियो ड्रॉप के बदले राशन देने की डिमांड करने लगती है। पाकिस्तानी मां ने पोलियो कर्मियों के चेहरे पर दरवाजा बंद कर कर देती है। वो दो महिला स्वयंसेवकों पर चिल्लाती है, "मैं कभी भी अपने बच्चों को ये बूंदें पीने नहीं दूंगी। कभी भी मेरे बच्चे इन बूंदों को नहीं पीएंगे। कभी नहीं।"

क्यों वायरल हो रहा वीडियो 

वीडियो काफी फनी है जिसे देख हर कोई पाकिस्तानियों को मूर्ख समझ हंस रहा था। लोगों ने इस क्लिप को धड़ाधड़ शेयर करना शुरू कर दिया। लोग पाकिस्तानियों को मूर्ख कहकर शेयर करने लगे और वीडियो वायरल हो गया। हालांकि इस वीडियो से जुड़ी सच्चाई जान आप और ज्यादा हंसेंगे। 

फैक्ट चेकिंग

दरअसल फतेह ने जो वीडियो शेयर किया है वो असल में पाकिस्तान का ही है। पर वो एक रियल वीडियो नहीं है बल्कि फिल्मी सीन है। फहाद मुस्तफा की फिल्म 'लोड वेडिंग' में ये छोटा सा क्लिप है जो पाकिस्तानियों को मूर्ख बताने के उद्देशय से शेयर किया गया है।

निष्कर्ष

तारिक फतेह को जब पाकिस्तानी अभिनेत्री महविश हयात ने सच बताया तो उन्होंने खुद ट्वीट डीलिट कर दिया। ये वीडियो झूठे दावे से वायरल किया जा रहा है जबकि वो फिल्मी सीन है।  यहां आप ये सीन देख सकते हैं- 

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?