'प्राइवेट प्लेन में कॉफी पीते हुए कोरोना पीड़ितों का हवाई सर्वेक्षण करने निकले तेजस्वी' जानें सच

तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि तेजस्वी यादव लॉकडाउन में प्राइवेट प्लेन उड़ाकर कोरोना और लॉकडाउन के हालातों का जायजा ले रहे हैं। और वो दिल्ली से बिहार जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 11, 2020 11:13 AM IST / Updated: May 11 2020, 05:35 PM IST

पटना. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की विमान में चाय के कप के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर के साथ उन पर तंज कसते हुए दावा किया जा रहा है कि वे कॉफी पीते हुए कोरोना पीड़ितों का हवाई सर्वेक्षण करने दिल्ली से बिहार आ रहे हैं। लोग इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं। 

फैक्ट चेकिंग में जानते हैं कि लॉकडाउन के बीच वायरल हो रही इस तस्वीर का सच क्या है?

वायरल पोस्ट क्या है?

अभिनंदन यादव नाम के फेसबुक यूजर ने तेजस्वी यादव की ये तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा कैप्शन लिखा। इसमें लिखा है, आवश्यक सूचना....

बिहार के #नवमीं_फेल_विपक्ष_के_नेता श्री तेजस्वी यादव जी चार्टर प्लेन से कॉफी पीते हुए कोरोना पीड़ितों की हवाई सर्वेक्षण करने दिल्ली से बिहार आ रहे हैं ।
सर्वेक्षण के उपरांत विपक्ष के नेता हवा-से-हवा में ही Sanitizer का उपयोग कर हाथों को धोते हुए Social Distancing का पालन कर पुनः अपने स्थाई निवास स्थान दिल्ली भाग जाएंगे ताकि बिहार की जनता को Infection का खतरा ना हो और वहीं से हवाई फायरिंग करेंगे क्योंकि इनका सबसे पुराना और सबसे अच्छा आदत है....

क्या दावा किया जा रहा है?

इस तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि तेजस्वी यादव लॉकडाउन में प्राइवेट प्लेन उड़ाकर कोरोना और लॉकडाउन के हालातों का जायजा ले रहे हैं। और वो दिल्ली से बिहार जा रहे हैं। 

सच क्या है? 

फैक्ट चेक में हमने पाया कि,  वायरल हो रही तस्वीर करीब छह महीने पुरानी है। वायरल हो रही तस्वीर नवंबर 2019 की है जब तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू यादव से रांची के रिम्स अस्पताल में मिलने के बाद लौटते हुए विमान में ही अपना जन्मदिन मनाया था। मीडिया में उनकी इस वायरल तस्वीर के अलावा अन्य तस्वीरें भी सामने आई थीं। इतना ही नहीं अपना जन्मदिन मनाने के इस शाही अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया था।

ये निकला नतीजा

तेजस्वी यादव की ये तस्वीर पुरानी है इसका लॉकडाउन से कोई लेना-देना नहीं है।  स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद ताजा आंकड़ों के अनुसार, खबर लिखे जाने तक बिहार में कोरोना वायरस के कुल 696 केस रजिस्टर किए गए थे जिनमें से 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

Share this article
click me!