Fact Check: क्या कश्मीर में है ये हाथ की तरह दिखने वाला पेड़? जान लीजिए वायरल तस्वीर का सच

 इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह पेड़ कश्मीर के डोगरीपोरा में स्थित है। 

करियर डेस्क. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें पेड़ के तने के ऊपर की लकड़ी को हाथ की शेप दी गई है। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह पेड़ कश्मीर के डोगरीपोरा में स्थित है।  फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 
 
क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक पर इस पोस्ट को ‘Kashmir News’ नामक पेज ने साझा किया है। पोस्ट में हाथ की शेप में एक पेड़ नजर आता है। पोस्ट के साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा गया है जिसका हिंदी अनुवाद है—पेड़ नक्काशी उत्तर कश्मीर डोगरीपोरा पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।

Latest Videos

 

 

फैक्ट चेक
 
वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से ढूंढा तो हमें यह तस्वीर 9GAG वेबसाइट एक आर्टिकल में मिल गई। अंग्रेजी में लिखे इस आर्टिकल का शीर्षक है — द जाइंट हैंड ऑफ वीरनवे स्कल्प्चर्ड बाय सिमॉन ओरुरक स्टैंडिंग 50 फीट और नियरली 15.5 मीटर्स

कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें बीबीसी पर भी इस पेड़ के बारे में एक आर्टिकल मिला, जिसमें वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। इस आर्टिकल के अनुसार, यह तस्वीर यूके के सबसे उंचे पेड़ के अवशेष को दर्शाता है। यह पेड़ आंधी के दौरान टूट गया था, जिसके बचे हुए हिस्से को बाद में एक बड़े हाथ की शेप दे दी गई। रैक्सहैम के रहने वाले 33 वर्षीय आर्टिस्ट सिमॉन ओरुरक ने इस पेड़ की नक्काशी की है।

हमने इस पेड़ के बारे में और सर्च किया तो हमें आर्टिस्ट सिमॉन ओरुरक की वेबसाइट पर भी इसकी तस्वीरें मिल गईं। हमने आर्टिस्ट सिमॉन ओरुरक से ईमेल के जरिए संपर्क किया, जिन्होंने यह पुष्टि की कि यह पेड़ वाला स्कल्पचर उन्होंने ही बनाया है और यह यूके के वेल्स में है।

ये निकला नतीजा 

तो फैक्ट चेक में ये बात साफ हो गई कि हाथ की शेप वाले पेड़ की वायरल तस्वीर यूके के वेल्स से है ना कि कश्मीर से। सोशल मीडिया पर लोग फर्जी दावे के साथ तस्वीर शेयर कर रहे थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान