UP Board 10th 12th Result 2020: क्या 9 जून को जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट? जानें वायरल मैसेज का सच

यूपी बोर्ड की परीक्षा में भाग लेने वाले 50 लाख से ज्यादा उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

नई दिल्ली. UP board Results 2020 Update: बिहार बोर्ड के नतीजे घोषित होने के बाद अब यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स इंतजार में हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर एक मैसज वायरल होने लगा। मैसेज में दावा किया गया कि 9 जून को रिजल्ट घोषित होने वाला है। 

वायरल पोस्ट क्या है? 

Latest Videos

सोशल मीडिया पर अभिषेक यादव ने वायरल मैसेज (viral Message) शेयर किया, इसमें बताया जा रहा है कि 9 जून को यूपी बोर्ड के रिजल्ट (Result) जारी होंगे। यही मैसेज ट्विटर, व्हाट्सएप सभी जगह वायरल हो रहा है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में भाग लेने वाले 50 लाख से ज्यादा उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

लोग मैसेज पर भरोसा करके इसे शेयर करने लगे। अचानक स्टूडेंट्स में खलबली सी मच गई। फिर हमने वायरल मैसेज की फैक्ट चेकिंग की तो सच्चाई सामने आई।

 

सच क्या है? 

कुछ लोग छात्रों को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया में फर्जी मैसेज वायरल कर रहे हैं। 9 जून 2020 को यूपी बोर्ड के नतीजे जारी होने का मैसेज पूरी तरह से भ्रामक है। यूपी बोर्ड ने रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को सलाह दी है कि वे किसी प्रकार के वायरल मैसेज पर भरोसा न करें। ये पूरी तरह फर्जी है 9 जून को रिजल्ट जारी नहीं होगा छात्रों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।

राज्य के उप मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री डॉ. दिनेश शर्मा मीडिया को स्पष्ट रूप से बता चुके हैं कि यूपी बोर्ड के नतीजे जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। यानी 20 से 30 जून के बीच यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं।

कॉपी चेक करने का कार्य पूरा- 

यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन वाराणसी समेत कई जिलों में पूरा हो चुका है। वाराणसी में क्वीस कॉलेज स्थित मूल्यांकन केंद्र में अंतिम दिन 18000 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ। अब परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित हो जाएगा। वाराणसी में मूल्यांकन 19 मई से आरंभ हुआ था। क्वींस कॉलेज, महाबोधि इंटर कॉलेज, कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज और पी एन सिंह इंटर कॉलेज रामनगर में केंद्र बने थे।

मूल्यांकन केंद्रों पर लगभग छह लाख कॉपी आवंटित थी। सबसे अधिक कॉपियां क्वींस कॉलेज स्थित मूल्यांकन केंद्र पर थीं। क्वींस कॉलेज को छोड़कर तीन अन्य केंद्रों पर मूल्यांकन शनिवार को ही समाप्त हो गया था। वाराणसी परिक्षेत्र के 14 अन्य जिलों में मूल्यांकन शुक्रवार को समाप्त हो गया। क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब सभी परीक्षार्थियों के अवार्ड ब्लैंक रिजल्ट तैयार करने वाली एजेंसियों को भेज दिये जाएंगे। इसके बाद दो या तीन बार इसके संशोधन की प्रक्रिया होगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव