IAS-IPS बनने 32 साल से घटाकर 26 की गई न्यूनतम उम्र सीमा? Fact Check में जानें इसका सच

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है, वायरल तस्वीर में एक अखबार की क्लिपिंग है, जिसका शीर्षक है— अब उम्र 26 के बाद नहीं बन पाएंगे IAS —IPS ऑफिसर। नीचे लिखा है कि सिर्फ जनरल कोटा के लिए बदला ये नियम। 

फैक्ट चेक डेस्क.  UPSC reduced the maximum age limit: वॉट्सऐप पर एक न्यूजपेपर की क्लिपिंग वायरल हो रही है, जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि IAS, IPS परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा 26 कर दी गई है। यानी कि 26 साल की उम्र के बाद IAS, IPS के लिए परीक्षा नहीं दे सकेंगे। सिविल सर्विस परीक्षा को लेकर ये दावा लोगों को नींद उड़ाए हुए है। बहुत से यूजर्स इसे सच मानकर लगातार मैसेज को फॉरवर्ड कर रहे हैं। 

दरअसल, हर साल UPSC इन परीक्षाओं को आयोजित करवाता है। इस अखिल भारतीय परीक्षा में सफल कैंडिडेट IAS, IFS, IPS और IRS समेत तमाम प्रशासनिक सेवाओं में शामिल होकर देश की नौकरशाही और व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने की यथाशक्ति कोशिश करते हैं। इस परीक्षा का क्रेज युवाओं में बहुत ज्यादा है और परीक्षा को पास करने में कैंडिडेट्स को कई साल भी लग जाते हैं।

Latest Videos

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 

वायरल पोस्ट क्या है? 

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है, वायरल तस्वीर में एक अखबार की क्लिपिंग है, जिसका शीर्षक है— अब उम्र 26 के बाद नहीं बन पाएंगे IAS —IPS ऑफिसर। नीचे लिखा है कि सिर्फ जनरल कोटा के लिए बदला ये नियम।

खबर के पहले ही पैराग्राफ में लिखा गया है — “यूपीएससी सिविल की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की अधिकतम उम्र 32 से घटाकर 26 वर्ष करने का विचार कर रहा है।” इसका साफ अर्थ है कि यूपीएससी इस पर केवल विचार कर रहा था, खबर में यह कहीं नहीं लिखा है कि ऐसा निर्णय ले लिया गया है।

फैक्ट चेक

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इस खबर को पढ़ा तो पाया कि ये फर्जी दावा है। ऐसी कोई जानकारी UPSC ने जारी नहीं की है। मीडिया में भी ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है।

पड़ताल में हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से ढूंढा तो पाया कि यह पोस्ट साल 2016 से वायरल है। हमने कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर ढूंढा तो हमें अगस्त 2016 में प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें अधिकतम आयु सीमा घटाने की संभावना जताई गई थी, लेकिन आयोग ने अब तक यह निर्णय नहीं लिया है।

संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर आईएएस परीक्षा 2019 की नोटिफिकेशन में भी अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष ही बताई गई है। 

दिल्ली स्थित एलीट आईएएस एकेडमी के रोहित वर्मा ने बताया कि आईएएस व आईपीएस परीक्षा में बैठने के लिए अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 32 वर्ष है, जबकि ओबीसी के लिए 35 वर्ष व एससी/एसटी के लिए 37 वर्ष है। वायरल पोस्ट का दावा गलत है, यूपीएससी ने आयु सीमा को घटाकर 26 वर्ष नहीं किया है।

ये निकला नतीजा 

पड़ताल में हमने पाया कि वायरल हो रही अखबार की क्लिपिंग में दी गई हेडलाइन गलत है। आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा कम नहीं की है। यूपीएससी ने आईएएस व आईपीएस परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा को 32 वर्ष से घटाकर 26 वर्ष नहीं किया है। ये फर्जी दावा है जिस पर भरोसा न करें न ही आगे किसी को फॉरवर्ड करें। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?