सोशल मीडिया पर एक सैनिक से जुड़ी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि उसके सिर से गोली निकाली जा रही है। फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि गोली भारतीय सैनिक को लगी है और उसके सिर से गोली को निकाला जा रहा है। लेकिन वायरल फोटो फेक है।
नेशनल डेस्क. सोशल मीडिया पर एक सैनिक से जुड़ी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि उसके सिर से गोली निकाली जा रही है। फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि गोली भारतीय सैनिक को लगी है और उसके सिर से गोली को निकाला जा रहा है। लेकिन वायरल फोटो फेक है।
वायरल न्यूज में क्या है?
वायरल न्यूज में कहा जा रहा है कि जिस व्यक्ति के सिर में गोली लगी है वह एक भारतीय सैनिक है। फोटो के साथ वीडियो भी दिख रहा है, जिसमें एक औजार से गोली को सिर से निकाला जा रहा है, इस दौरान, जिसे गोली लगी है वह मुस्कुरा रहा है। वीडियो के साथ लिखा है, "यह है कि हमारे देश के सैनिकों को कैसे गोली मार दी जाती है। सिर में गोली लगने के बाद भी मुस्कुरा रहा है। जय हिंद।" वीडियो को 7,100 बार शेयर किया गया और 4,17,000 से अधिक बार देखा गया है।
वायरल न्यूज की पड़ताल
- वायरल न्यूज की पड़ताल करने के लिए फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया गया, जिसमें एक लिंक मिला। लिंक पर क्लिक करने पर पता चला कि वीडियो को साल 2000 में रूस के चेचन्या में दूसरे चेनन युद्ध के दौरान शूट किया गया था। जिस व्यक्ति के माथे से गोली निकलती देखी जा सकती है वह भारतीय नहीं बल्कि एक रूसी सैनिक है।
- गूगल पर 'Soldier shot on head bullet removed' लिखकर सर्च किया गया तो 2013 में 'मिलिट्री रिपब्लिकडोमेन' नाम का एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड यह वीडियो मिला। वीडियो का कैप्शन था, "रूसी सैनिक को गोली लगी है। उसे ऐसे निकाला गया।" दूसरी जगहों पर भी यही वीडियो मिला, जिसमें कैप्शन लिखा है, "रूसी सैनिक के सिर में गोली लगी, लेकिन ऐसे निकालने के बाद भी वह शांत रहता है।
निष्कर्ष
वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि जिसके सिर में गोली लगी है वह भारतीय सैनिक है, लेकिन यह दावा झूठा है। वीडियो में दिख रहा शख्स रूसी सैनिक है।