टोल प्लाजा पर एक जज को मैनेजर ने तीखे दलीलों से सिखाया सबक, 2020 का वीडियो अब किया जा रहा Viral

सोशल मीडिया (Social Media) पर शनिवार को एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ। इसमें जज (Judge) साहब टोल फीस दिए बिना जाना चाहते हैं, जबकि वहां का मैनेजर टोल फीस (Toll Fee) वसूलने की जिद पर अड़ा है। अंत में जज साहब टोल चुकाने को तैयार हो जाते हैं। देखिए पूरे वीडियो में टोल मैनेजर (Toll Manager) की कौन सी दलीलें आईं काम। 

Sushil Tiwari | Published : Jan 15, 2022 1:52 PM IST / Updated: Mar 30 2022, 11:19 AM IST

नई दिल्ली। टोल नॉकों (Toll Plaza) पर प्रभावशाली और रसूखदार लोगों की टोल कर्मियों से झड़प तथा मारपीट की घटनाएं अक्सर देखने-सुनने को मिलती हैं, मगर किसी डिस्ट्रिक्ट जज (District Judge) से टोलकर्मियों के बीच विवाद आपने शायद ही देखी या सुनी होगी। वैसे तो यह मामला करीब डेढ़ साल पुराना है, लेकिन यह वीडियो अचानक शनिवार, 15 जनवरी को एक बार फिर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया। वीडियो इतनी तेजी से फैला कि करीब आठ घंटे में यह एक लाख से अधिक बार देखा गया। 

यह वीडियो 5 सितंबर 2020 रात करीब 8 बजे का है। वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इसको लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। हालांकि, एशियानेट (Asianet Hindi) फैक्ट चेकर टीम की पड़ताल में यह टोल नाका मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिले का सामने आया। वीडियो के बैकग्राउंड में आवाज भी आ रही है और दावा किया जा रहा है कि यह दोनों के बीच हो रही बातचीत है। हालांकि, यह आवाज इसी वीडियो की है, इसकी पुष्टि भी एशियानेट नहीं करता। वैसे यह स्पष्ट है कि वीडियो एडिटेड है, क्योंकि इसमें नीचे बरेली टू मुरादाबाद अंग्रेजी में लिखा हुआ है और इसके बैकग्राउंड में पहले से कुछ लिखा था, जिसे इस मैसेज से कवर किया गया है। 

 

 

 

टोल मैनेजर और जज के बीच विवाद!
इस वायरल वीडियो में बैक ग्राउंड से जो आवाज आ रही है, उसके मुताबिक टोल मैनेजर और कार में बैठे शख्स के बीच टोल को लेकर विवाद हो रहा है। कार में बैठा शख्स मध्य प्रदेश के ही किसी जिले में जज है। जज साहब टोल फीस दिए बिना जाना चाहते हैं, मगर टोल मैनेजर उन्हें नियम बताते हुए टोल फीस चुकाने को कहता है। 

जज साहब को चुकाना पड़ गया टोल 
वीडियो की बातचीत के मुताबिक अंत में जज साब टोल चुकाने को तैयार हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर लोग टोल मैनेजर की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि इंडिया बदल रहा है। इस वीडियो को हरप्रीत नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है- जज साहब को टोल चुकाना पड़ गया। साथ में #Indyeah! भी पोस्ट है। 

देश सचमुच बदल रहा 
इस ट्वीट में 2 मिनट 20 सेकेंड के वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कुछ लोगों ने टोल मैनेजर की तारीफ की है तो कई लोगों ने इसे देश में हो रहे नए बदलाव से जोड़ा है। HandleBar ट्विटर अकाउंट से इस ट्वीट के जवाब में लिखा है- देश सचमुच बदल रहा है। 

देश को चाहिए ऐसा नेता 
वहीं, यायावर ट्विटर अकाउंट से इस ट्वीट के जवाब में टोल मैनेजर की तारीफ करते हुए लिखा गया है- टोल कर्मी की स्पष्टता गजब की है। देश को ऐसे नेता की जरूरत है। निडर और सभी बिंदुओं पर अपनी स्पष्ट बात। वीडियो भले ही एक साल पुराना है, मगर यह वाकई मजेदार था।  


 

Share this article
click me!