FIFA World cup का जुनून: अर्जेंटीना की जीत पर केरल के होटल में बिरयानी फ्री, दिल खोलकर लोगों को कराया भोजन

होटल रॉकलैंड पर विश्व कप फुटबाल जीतने के बाद बिरयानी खाने उमड़ी भीड़ का कई न्यूज चैनल्स ने लाइव कवेरज किया। तमाम विजुअल्स में स्कूल-कॉलेजों के छात्र सहित काफी संख्या में अन्य लोग लंबी-लंबी कतारों में होटल में जाते हुए दिख रहे हैं। सुबह से ही यह भीड़ एकत्र होनी शुरू हो गई थी।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 19, 2022 3:33 PM IST / Updated: Dec 19 2022, 09:11 PM IST

FIFA World cup: दुनिया के देशों में ही नहीं भारत में भी क्रिकेट से कम फुटबाल का जुनून नहीं है। फीफा वर्ल्ड 2022 में अर्जेंटिना की जीत पर भारत के एक बड़े होटल मालिक ने फ्री बिरयानी का वादा किया था। जीत के बाद उन्होंने वादे को पूरा करते हुए पूरे दिन लोगों को फ्री में बिरयानी का दावत दिया। आलम यह कि रात तक लोग बिरयानी खाने के लिए आते रहे और वादा पर खरा उतरते हुए होटल में फ्री बिरयानी परोसा गया।

अर्जेंटीना के विजेता बनने पर किया था होटल मालिक ने ऐलान

Latest Videos

केरल के त्रिशुर जिले के पल्लिमूला क्षेत्र में रॉकलैंड होटल है। इस होटल के मालिक शिबू फुटबॉल के बड़े फैन हैं। होटल मालिक अर्जेंटीना के कट्टर समर्थक हैं। अर्जेंटीना के फाइनल में पहुंचने पर उन्होंने फाइनल मैच देखने के लिए होटल में भव्य व्यवस्था की थी। फुटबाल प्रशंसक शिबू ने यह ऐलान किया था कि अगर अर्जेंटीना ने फाइनल जीता तो वह होटल में 1000 प्लेट्स बिरयानी फ्री में खिलाएंगे। 

भारी भीड़ उमड़ी तो जितने आए उतनों को खिलाया

हालांकि, रॉकलैंड होटल में अर्जेंटीना की जीत के बाद भारी भीड़ पहुंचने लगी। काफी संख्या में लोग उनके आउटलेट पर पहुंचे। होटल मालिक भी अपने वादे से पीछे नहीं हटे। उन्होंने ऐलान के मुताबिक 1000 प्लेट्स फ्री बिरयानी तो खिलाई ही। साथ ही आए जितने अन्य लोग भी आए उनको भी फ्री बिरयानी खिलाने में कोई कोताही नहीं बरती। होटल प्रबंधन ने बताया कि कम से कम 1500 लोगों को बिरयानी खिलायी गई है।

कई चैनल्स ने किया होटल पर उमड़ी भीड़ का लाइव कवरेज

होटल रॉकलैंड पर विश्व कप फुटबाल जीतने के बाद बिरयानी खाने उमड़ी भीड़ का कई न्यूज चैनल्स ने लाइव कवेरज किया। तमाम विजुअल्स में स्कूल-कॉलेजों के छात्र सहित काफी संख्या में अन्य लोग लंबी-लंबी कतारों में होटल में जाते हुए दिख रहे हैं। सुबह से ही यह भीड़ एकत्र होनी शुरू हो गई थी। हालांकि, आए सभी लोगों को होटल की ओर से बिरयानी खिलाया गया। होटल मालिक शिबू ने कहा कि वह मुफ्त में स्वादिष्ट व्यंजन देकर तीन दशक से अधिक लंबे इंतजार के अंत का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा किमुफ्त की बिरयानी देकर मैं अपनी खुशी बांट रहा हूं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता