उज्जैन. इस बार 6 जुलाई, सोमवार से सावन मास की शुरूआत हो रही है। ये पवित्र महीना 3 अगस्त तक रहेगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, सावन के महीने में शिवजी की पूजा का विशेष महत्व है। इसलिए इस महीने में प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है। शिवलिंग भगवान शिव का ही निराकर स्वरूप है। शिवलिंग की पूजा से जुड़े बहुत से नियम भी धर्म ग्रंथों में बताए गए हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही नियमों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार हैं...
1. शिवलिंग की पूजा कभी जलधारी के सामने से नहीं करनी चाहिए।
27
2. शिवलिंग की पूरी परिक्रमा नहीं करें, क्योंकि जलाधारी को लांघा नहीं जाता।
37
3. शिवलिंग पर हल्दी या मेहंदी न चढ़ाएं, क्योंकि यह देवी पूजन की सामग्री है।
47
4. शिवलिंग पर कभी भी शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
57
5. शिवलिंग पर कभी तांबे के बर्तन से दूध नहीं चढ़ाना चाहिए।
67
6. शिवलिंग की पूजा करते समय मुंह दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए।
77
7. पूजा करते समय शिवलिंग के ऊपरी हिस्से को स्पर्श नहीं करना चाहिए।
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi