यीशु ने दिया था बलिदान
गुड फ्राइडे के दिन ही दुनिया को प्रेम, दया, करुणा का संदेश देने वाले प्रभु ईसा मसीह को उस समय के धार्मिक कट्टरपंथियों ने सूली पर लटका दिया था। दरअसल, प्रशु यीशु ने लोगों के कल्याण के लिए अपने प्राण का बलिदान दिया था और जिस दिन उन्हें सूली पर चढ़ाया गया था वह दिन शुक्रवार ही था। हालांकि तीन दिन बाद यानि रविवार को ईसा मसीह पुनः जीवित हो गए थे। इसे ईस्टर संडे के नाम से जाना जाता है।