घर और दुकान के आगे नींबू मिर्ची क्यों लटकाते हैं?
हम अक्सर देखते हैं कि लोग अपनी दुकान, मकान या वाहन के आगे नींबू-मिर्ची लटकाते हैं। इनमें मिर्चीयों की संख्या 7 और नींबू की एक 1 होती है। इसके पीछे मान्यता है कि नींबू-मिर्ची में निगेटिविटी सोखने की क्षमता काफी अधिक होती है। जब भी कोई व्यक्ति नकारात्मक एनर्जी से देखता है तो उसे नींबू-मिर्ची बाहर ही सोख लेते हैं और घर या दुकान में प्रवेश नहीं करने देते। यही कारण है कि लोग अक्सर अपने घर-दुकान या वाहन के आगे नींबू-मिर्ची लटकाते हैं।