किसी से नमक क्यों उधार नहीं लेना चाहिए?
अक्सर हमारे पड़ोसी जरूरत पड़ने पर हमसे चीनी, आटा, दूध आदि चीजें उधार के रूप में मांग लेते हैं जो वे हमें बाद में लौटा भी देते हैं लेकिन कभी कोई किसी से नमक उधार नहीं लेता। इसके पीछे मान्यता है कि नमक उधार लेने से हमारे परिवार पर आर्थिक संकट आ सकता है और निगेटिविटी बढ़ सकती है। इसका असर परिवार के सभी सदस्यों पर देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं हिंदू धर्म में नमक उधार देना भी अशुभ माना जाता है।