ईटली
ईटली में यह उत्सव फरवरी में रेडिका के नाम से मनाया जाता है। शाम को लोग तरह-तरह की वेश-भूषा में कार्निवल की मूर्ति को एक रथ में बैठाकर, गाते-बजाते जुलूस के रूप में निकलते हैं। यह जुलूस नगर के प्रमुख चौराहों से गुजरता हुआ शहर के मुख्य चौक पर पहुंचता है। वहां इकट्ठी की हुई सुखी लकडिय़ों को इस रथ में खड़ा करके इसमें आग लगा दी जाती है। इसके बाद सभी गाते व नाचते हैं।