उज्जैन. हिंदू पंचांग का तीसरा महीना ज्येष्ठ (जेठ) इस बार 27 मई, गुरुवार से शुरू हो रहा है, जो 25 जून को समाप्त होगा। इस महीने में उत्तर भारत में भीषण गर्मी देखने को मिलती है। माह के शुरूआती दिनों में नौतपा के कारण गर्म हवाएं चलती हैं। शास्त्रों में इस माह से जुड़े कुछ विशेष नियम बताए गए हैं। आगे जानिए इस माह का महत्व और नियमों के बारे में…