सावन के मंगलवार को इस विधि से चढ़ाएं हनुमानजी को चोला, हो सकता है धन लाभ

Published : Jul 22, 2019, 01:39 PM IST

उज्जैन. सावन में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है। धर्म ग्रंथों के अनुसार हनुमानजी भी भगवान शिव के ही अवतार हैं। मान्यता है कि हनुमानजी अमर हैं, उन्हें अमरता का वरदान माता सीता ने दिया था। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, सावन में आने वाले मंगलवार को यदि हनुमानजी को प्रसन्न करने के आगे बताई गई विधि से चोला चढ़ाया जाए तो भक्तों की मनोकामना पूरी हो सकती हैं। चोला चढ़ाने की विधि इस प्रकार है-

PREV
16
सावन के मंगलवार को इस विधि से चढ़ाएं हनुमानजी को चोला, हो सकता है धन लाभ
26
36
46
56
66

Recommended Stories