31 साल में हुआ था त्र्यम्बकेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार, यहां होती है कालसर्प दोष निवारण की पूजा

उज्जैन. प्रमुख 12 ज्योतर्लिंगों में त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग का स्थान आठवा है। यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित है। इसके समीप ब्रह्म गिरि पर्वत है, जहां से गोदावरी नदी निकली है। त्र्यम्बकेश्वर मंदिर काले पत्थरों से बना है। इस मंदिर में कालसर्प शांति, त्रिपिंडी विधि और नारायण नागबलि की पूजा संपन्न होती है। जिन्हें भक्तजन अलग-अलग मुराद पूरी होने के लिए करवाते हैं।

कैसे जाएं?
त्र्यम्बकेश्वर गाँव नासिक से काफी नजदीक है। नासिक पूरे देश से रेल, सड़क और वायु मार्ग से जुड़ा हुआ है। आप नासिक पहुंचकर वहां से त्र्यम्बकेश्वर के लिए बस, ऑटो या टैक्सी ले सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2020 10:24 AM IST
15
31 साल में हुआ था त्र्यम्बकेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार, यहां होती है कालसर्प दोष निवारण की पूजा
ऋषि गौतम ने तपस्या की थी इस स्थान पर: शिवपुराण के अनुसार प्राचीनकाल में त्र्यम्बक गौतम ऋषि की तपोभूमि थी। अपने ऊपर लगे गोहत्या के पाप से मुक्ति पाने के लिए गौतम ऋषि ने कठोर तप कर शिव से गंगा को यहां अवतरित करने का वरदान मांगा। फलस्वरूप दक्षिण की गंगा अर्थात गोदावरी नदी का उद्गम हुआ। गोदावरी के उद्गम के साथ ही गौतम ऋषि द्वारा प्रार्थना करने पर शिवजी ने इस स्थान पर ज्योतिर्लिंग के रूप में स्थिर होना स्वीकार किया। तीन नेत्रों वाले शिवशंभु के यहां विराजमान होने के कारण इस जगह को त्र्यम्बक (तीन नेत्रों वाले) कहा जाने लगा।
25
इस मंदिर के अंदर एक छोटे से गड्ढे में तीन छोटे-छोटे लिंग है, ब्रह्मा, विष्णु और शिव- इन तीनों देवों के प्रतीक माने जाते हैं।
35
इस प्राचीन मंदिर का पुनर्निर्माण तीसरे पेशवा बालाजी अर्थात नाना साहब पेशवा ने करवाया था।
45
इस मंदिर का जीर्णोद्धार 1755 में शुरू हुआ था और 31 साल के लंबे समय के बाद 1786 में जाकर पूरा हुआ।
55
कहा जाता है कि इस भव्य मंदिर के निर्माण में करीब 16 लाख रुपए खर्च किए गए थे, जो उस समय काफी बड़ी रकम मानी जाती थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos