उज्जैन. इस बार 8 जुलाई, बुधवार की दोपहर लगभग 1.14 से पंचक शुरू हो रहा है, जो कि 13 जुलाई, सोमवार की सुबह 10.51 तक रहेगा। जब चंद्रमा घनिष्ठा से रेवती नक्षत्र तक का सफर तय करता है तो उन 5 दिनों के समय को पंचक कहा जाता है। ये स्थिति हर महीने बनती है। काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र के अनुसार इन 5 दिनों में कुछ विशेष कार्य करने की मनाही है। ये काम करने पर अशुभ होने की संभावना बढ़ जाती है। जानिए पंचक में कौन-से काम करने से बचना चाहिए-