Mahakal Lok Pics: 11 अक्टूबर 2022, मंगलवार उज्जैन के लिए बहुत ही खास दिन रहेगा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस प्रोजेक्ट पर 800 करोड़ का खर्च आया है।
- तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी 11 अक्टूबर की शाम 5.30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे महाकाल मंदिर आएंगे।
214
- प्रधानमंत्री मोदी महाकाल लोक के शंख द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे और पूजा आदि करने के बाद नंदी द्वार से बाहर आएंगे।
314
- चूंकि महाकालेश्वर शिवलिंग पर शाम 5 बजे बाद जल चढ़ाना बंद हो जाता है इसलिए पीएम भगवान महाकाल को जल नहीं चढ़ा पाएंगे।
414
- महाकाल लोक लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षिप्रा नदी के तट पर जाकर कुछ देर पूजा-अर्चना करेंगे।
514
- इसके बाद पीएम कार्तिक मेला ग्राउंड सभास्थल पर पहुंचेंगे। यहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई वीआईपी भी यहां मौजूद रहेंगे।
614
- कार्यक्रम स्थल पर लगभग 200 से ज्यादा साधु-संत भी रहेंगे। इनमें से कुछ से मोदी स्वयं मुलाकात कर सकते हैं।
714
- उल्लेखनीय है कि मोदी महाकाल मंदिर आने वाले पांचवें प्रधानमंत्री हैं। इसके पहले लाल बहादुर शास्त्री, मोरारजी देसाई, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं।
814
- उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। ये एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है।
914
- महाकाल लोक लगभग 20 हेक्टेयर भूमि पर बनाया गया है। इसे पूरा करने में लगभग 800 करोड़ का खर्च आया है।
1014
- महाकाल लोक लोकार्पण के मौके पर लोगों से भी घरों में दीपक लगाने की अपील की जा रही है, वहीं सरकारी भवनों पर भी भव्य लाइटिंग की जाएगी।
1114
- महाकाल लोक में लगभग 200 मूर्तियां और भित्ति चित्र ग्रंथों के अलग-अलग प्रसंगों के आधार पर बनाए गए हैं।
1214
- सभी मूर्तियों और भित्ति चित्रों पर क्यूआर कोड लगाया गया है। जिन्हें स्कैन करते ही आपको भगवान शिव की महिमा और कथाएं सुनने को मिलेंगी।
1314
- महाकाल लोक प्रोजेक्ट कितना विशाल है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये 20 हेक्टेयर भूमि पर फैला है।
1414
- महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना के दूसरे चरण में महाराजवाड़ा स्कूल को हैरिटेज होटल के रूप में विकसित किया जाएगा।
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi