ये ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के इंदौर के समीप स्थित है। यह ज्योतिर्लिंग नर्मदा नदी के तट पर स्थित है। पहाड़ी के चारों ओर नदी बहने से यहां ऊं का आकार बनता है। यहाँ ॐकारेश्वर और मामलेश्वर दो पृथक-पृथक लिंग हैं, परन्तु ये एक ही लिंग के दो स्वरूप हैं। यह ज्योतिर्लिंग औंकार अर्थात ऊं का आकार लिए हुए है, इस कारण इसे ओंकारेश्वर नाम से जाना जाता है।