4. तिल से बने पकवान खाना
शीत ऋतु में और खास तौर पर माघ मास में तिल को अपने भोजन में जरूर शामिल करना चाहिए। इसलिए इस मौके पर तिल से बने पकवान जैसे लड्डू, गजक, रेवड़ी आदि विशेष रूप से बनाई और खाई जाती है। यही कारण है कि माघ मास में तिल का उपयोग बहुत जरूरी माना गया है। षटतिला एकादशी पर तिल का उपयोग भोजन में जरूर करना चाहिए।