इन 5 आदतों के कारण कम हो सकता है हमारा मान-सम्मान और ग्रह देने लगते हैं अशुभ फल

उज्जैन. हर इंसान की कुछ न कुछ आदतें होती हैं, कुछ अच्छी तो कुछ बुरी। कुछ आदतों के कारण हमारे जीवन पर ग्रहों का अशुभ प्रभाव होने लगता है। ये गलत आदतें होती बहुत छोटी हैं, लेकिन जीवन पर बहुत ही बुरा असर डालती हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्र‌वीण द्विवेदी के अनुसार, कुछ आदतें जो हमारी लाइफ पर बुरा असर डालती हैं, वे इस प्रकार हैं…

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2020 3:44 AM IST

15
इन 5 आदतों के कारण कम हो सकता है हमारा मान-सम्मान और ग्रह देने लगते हैं अशुभ फल

1. देर रात तक जागना
यदि कोई व्यक्ति देर रात तक बिना वजह ही जागता है तो चंद्र ग्रह अशुभ फल प्रदान करता है। ऐसे लोगों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। देर रात तक जागने और सुबह देर से सोने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

25

2. इधर-उधर थूकने की आदत
इधर-उधर थूकने की आदत, अशुभ फल देने वाली होती है। इस आदत से यश, मान-सम्मान खत्म होता है। ऐसे लोगों को यदि मान-सम्मान मिल भी जाता है तो वह अधिक समय तक टिकता नहीं है। महालक्ष्मी की कृपा नहीं मिल पाती है।

35

3. बुजुर्गों का अपमान करना
यदि कोई व्यक्ति किसी वृद्धजनों का अपमान करता है, उनका मजाक बनाता है तो इस आदत के कारण घर की बरकत खत्म हो जाती है। इसीलिए घर के और समाज के सभी बड़ों का मान-सम्मान बनाए रखना चाहिए। जिन घरों में वृद्धजन खुश रहते हैं, वहां सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है।

45

4. किचन अव्यवस्थित रखना
यदि किसी घर में किचन अव्यवस्थित रहता है और सही समय पर साफ-सफाई नहीं होती है तो मंगल ग्रह के दोष बढ़ते हैं। किचन हमेशा साफ ही रहना चाहिए। रात को भी सोने से पहले जूठे बर्तन और किचन साफ कर देना चाहिए। इस बात का ध्यान रखने पर सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है।

55

5. पैरों की सफाई को नजरअंदाज करना
कई लोग चेहरे की सफाई पर तो पूरा ध्यान देते हैं, लेकिन पैरों की सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं। यह अच्छी बात नहीं है। पैरों की सफाई पर भी पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए। नहाते समय पैरों को भी अच्छी तरह धोना चाहिए। यदि पैर गंदे रहेंगे तो दूसरों के सामने हमारा मान-सम्मान घट सकता है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos