ये है सच्चाई- ये भी एक मिथक है कि रावण बहुत संयमी था, उसने देवी सीता के साथ बल प्रयोग नहीं कियाज जबकि इसका कारण दूसरा है। ग्रंथों के अनुसार, कुबेर के पुत्र नलकुबेर ने रावण को श्राप दिया था कि यदि रावण ने किसी स्त्री के साथ दुराचार करने की कोशिश की या अपने महल में रखा तो उसके सिर के सौ टुकड़े हो जाएंगे। इसी डर के कारण रावण ने सीता को अपने महल में नहीं रखा।