31 अक्टूबर, 1962 को डिब्रूगढ़ में जन्मे सर्बानंद 8 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। इन्होंने डिब्रूगढ़ और गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। इन्होंने गुवाहाटी स्थित जीयू लॉ यूनिवर्सिटी से 1996 में एलएलबी किया है। वहीं, गुवाहाटी यूनवर्सिटी से ही बीसीजे।
(सर्बानंद क्रिकेट के शौकीन हैं)