Honda, Hero, Bajaj, Tvs की बाइक्स देती हैं 90 का माइलेज, कीमत भी बहुत कम, देखें सभी के फीचर्स

ऑटो डेस्क, These cheap bikes give mileage of 80+ km : देश में टू व्हीलर के सैकड़ों ऑप्शन मौजूद हैं। हर सेंगमेंट में ग्राहकों के लिए विकल्प मौजूद हैं। वहीं यदि आपके पास कार या दूसरे वाहन है और आप छोटे कामों के लिए आप एक एक्सट्रा सस्ता वाहन खरीदने चाहते हैं तो हम आपको ऐशी कुछ बाइकों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत बहुत कम है, ये शानदार माइलेज भी देती है। देखें आपके पास क्या हैं ऑप्शन...

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 24 2021, 03:28 PM IST
19
Honda, Hero, Bajaj, Tvs की बाइक्स देती हैं 90 का माइलेज, कीमत भी बहुत कम, देखें सभी के फीचर्स

देश की सबसे सस्ती बाइक (Cheapest motorcycle in India) को तलाशन जाएंगे तो बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina), टीवीएस स्टारसिटी (TVS Starcity) के अलावा सबसे ज्यादा  डिमांड में होती है Hero HF Deluxe, इस बाइक का माइलेज (best mileage bike)  भी बहुत जबरदस्त है। तमाम बड़ी कंपनी किफयाती बाइक का प्रोडक्शन करती हैं। 

29

Hero HF Deluxe is the cheapest motorcycle in India :  हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) कंपनी की  एचएफ डीलक्स सबसे किफायती मोटरसाइकिल (hero cheapest bike) है। हीरो की बेस्ट सैलिंग बाइक में पावर के लिए बीएस-6 कम्पलायंट वाला 97.2cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन मिलता है। ये इंजन 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp का पावर जेनरेट करता है। इसमें 5000 आरपीएम पर 8.05Nm का पीर टॉर्क मिलता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। ये बाइक किक और सेल्फ स्टार्ट के वेरिएंट में आती है। कंपनी का दावा है कि  आदर्श परिस्थितियों में यह बाइक 83 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

39

Hero HF Deluxe (हीरो एचएफ डीलक्स) की कीमत 

Hero HF Deluxe के वेरिएंट्स    दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक व्हील- FI    52,700 रुपये
किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI    53,700 रुपये
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक व्हील- FI    61,900 रुपये
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- i3s    63,400 रुपये
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- ALL BLACK    62,500 रुपये

49

Bajaj Platina 100: बजाज ने अपनी बाइक प्लैटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट (ES) वाले प्लैटिना 100 के डिस्क वेरियंट की  एक्स-शो रूम कीमत 60,698 रुपए है। बजाज प्लैटिना का 100 का किक स्टार्ट मॉडल भी आता है। यह इस बाइक का बेस मॉडल है। इसकी कीमत 50,464 रुपए है। बजाज प्लैटिना के सभी मॉडल्स की कलर स्कीम एक जैसी है। बाइक में LED DRL, टैंक पैड और कई फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में चौड़े रबर फुटपैड्स और दूसरी 100cc वाली बाइक्स के मुकाबले 9 फीसदी लंबी सीट दी गई है। कंपनी का दावा है कि बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है। बजाज प्लैटिना 100 अपनी शानदार फ्यूल-इफिशिएंसी के लिए जानी जाती है। 

59

कंपनी ने इसमें 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित डीटीएसएआई इंजन है। यह इंजन 7.9 पीएस की पावर और 8.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है बाइक की माइलेज को लेकर बजाज का दावा है कि ये प्लेटिना 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बजाज प्लेटिना की शुरुआती कीमत 52,915 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में 63,578 रुपये तक  जाती है।

69

Bajaj CT100 
बजाज सीटी 100 बाइक को कंपनी ने हाल ही में नए रुप रंग में पेश किया है। इसका माइलेज बहुत शानदार है। इस बाइक के दो वेरिएंट उपलब्ध हैं।  BS6 Bajaj CT100 में 102cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता है। यह 7.9hp पावर और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बजाज सीटी 100 बाइक 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है बजाज सीटी 100 की शुरुआती कीमत 53,696 रुपये है।

79

TVS Sport BS- VI
टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport BS- VI) बजाज CT100 की तरह ही टीवीएस स्पोर्ट को किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ पेश किया जाता है, Kick Start की कीमत 56,130 रूपए है। Self Start / Alloy wheels की  64 655 रुपए(एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। मोटरसाइकिल को 109.7cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो कि 8.29 PS की पावर और 8.7 Nm का ट़ॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

89

Honda CD 110 Dream
होंडा CD 110 ड्रीम (Honda CD 110 Dream) होंडा सीडी 110 ड्रीम होंडा की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है, जो कि स्टैंडर्ड और डीलक्स के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसका मुख्य अंतर पेंट विकल्प है। CD 110 Dream Standard - BS VI की कीमत 65,875 (Ex-showroom price)  है । इसमें Drum Brakes, Alloy Wheels मिलते हैं। CD 110 Dream Deluxe - -BS VI की कीमत 66,885 (Ex-showroom price) है। इसमें Drum Brakes, Alloy Wheels मिलते हैं। 

99

Honda CD 110 Dream मोटरसाइकिल को 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो कि 8.79 पीएस की पावर और 9.30 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos