Bounce Infinity Electric Scooter: आज यानि 2 दिसंबर को बाउंस दिसंबर बाउंस स्टार्ट अप कंपनी नए इन्फिनिटी ई-स्कूटर की लॉन्चिंग करेगा। स्कूटर को 'बैटरी ए सर्विस' के ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा, ये ग्राहक को स्कूटर का विकल्प चुनने में और अधिक कैपेबिल बनाता है। दरअसल कंपनी ने बिना बैटरी के भी स्कूटर खरीदने का ऑफर दिया है। इससे बाउंस स्कूटर की कीमत काफी कम हो जाएगी । स्कूटर की कीमत ₹92,000 की शुरुआती कीमत पर होने की उम्मीद की गई है। वहीं यदि इस स्कूटर को बिना बैटरी के खरीदा जाता है तो यह स्कूटर लगभग ₹60,000 कीकीमत पर उपलब्ध हो जाएगा।