आज लॉन्च होगी 60 हजार की कीमत वाली Bounce की धांसू EV, Harley Davidson, Yezdi, KTM की दमदार बाइक्स भी आएंगी

ऑटो डेस्क, Bounce's electric scooter will be launched today : 2 दिसंबर 2021 को Bounce कंपनी नए Infinity E-scooter की लॉन्चिंग करेगा। इसे 'Battery a Service' के ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। साल के अंतिम महीने में  आम तौर पर भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग कोई बड़ी लॉन्च नहीं करती है। ज्यादातर कंपनियां नए साल की शुरुआत में ही गाड़ियां लॉन्च  करने की रणनीति बनाती हैं। इस साल भी तकरीबन यही स्थिति है। इस महीने कुछ ही कंपनियां नए व्हीकल लेकर आ रही हैं। वहीं विदेशी कंपनियां जरुर अपनी महंगी गाड़ियां साल के अंत तक बाजार में पेश कर सकती हैं। इसमें Harley Davidson, Yezdi, KTM जैसी कंपनियां इस साल या अगले साल की शुरूआत में दमदार बाइक्स लॉन्च कर सकती हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2021 3:10 AM IST / Updated: Dec 02 2021, 08:50 AM IST
15
आज लॉन्च होगी 60 हजार की कीमत वाली Bounce की धांसू EV, Harley Davidson, Yezdi, KTM की दमदार बाइक्स भी आएंगी

Bounce Infinity Electric Scooter: आज यानि 2 दिसंबर को बाउंस दिसंबर बाउंस स्टार्ट अप कंपनी  नए इन्फिनिटी ई-स्कूटर की लॉन्चिंग करेगा। स्कूटर को 'बैटरी ए सर्विस' के ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा, ये ग्राहक को स्कूटर का विकल्प चुनने में और अधिक कैपेबिल बनाता है। दरअसल कंपनी ने बिना बैटरी के भी स्कूटर खरीदने का ऑफर दिया है। इससे  बाउंस स्कूटर की कीमत काफी कम हो जाएगी । स्कूटर की कीमत ₹92,000 की शुरुआती कीमत पर होने की उम्मीद की गई है। वहीं यदि इस स्कूटर को बिना बैटरी के खरीदा जाता है तो यह स्कूटर लगभग ₹60,000 कीकीमत पर उपलब्ध हो जाएगा। 

 

25

2 दिसंबर 2021 को Bounce कंपनी नए Infinity E-scooter की लॉन्चिंग करेगा। इसे 'Battery a Service' के ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा रहा है।  बेंगलुरु की स्टार्टअप (startup) कंपनी Bounce ने एक इलेक्ट्रिक मोपेड लॉन्च करने के साथ बिना बैटरी के स्कूटर खदीदने का ऑफर दिया है। आप कंपनी से बैटरी को किराए पर  ले सकते हैं। इसकी डिलीवरी जनवरी 2022 से शुरू कर दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूटर में एक गोल ऑल-एलईडी हेडलैंप, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक दि गए हैं।  स्कूटर में 2.1kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है। 

35

Harley Davidson Sportster S: हार्ले-डेविडसन इंडिया ने पहले ही ऐलान किया है कि वह दिसंबर 2021 में न्यू Sportster S को लॉन्च करेगी। लॉन्च आगामी इंडिया बाइक वीक के दौरान होगा जो 4-5 दिसंबर 2021 को आयोजित किया जा रहा है। हार्ले ने देश में अपनी अपकमिंग मोटरसाइकिल की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है।

45

Yezdi Roadking ADV: Yezdi भारतीय बाजारो में धमाकेदार वापसी करने जा रही है। Yezdi की आने वाली बाइक रॉयल इनफील्ड की हिमालयन जैसी दिखने वाली बाइक होगी। इसके जल्द ही देश में लॉन्च होने की उम्मीद है, हालांकि इसे इसी महीने लॉन्च किया जाएगा या नहीं इश पर सस्पेंश बरकरार है।  एडीवी के  अगले कुछ हफ्तों में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। इसे ही रोडकिंग का नाम दिया जा सकता है। 

55

KTM RC390 : इस साल की शुरुआत में  KTM अपनी नई RC200 को लॉन्च करने जा रही है। इसकी घोषणा वह पहले ही कर चुकी है। कंपनी भारत में नई-जेनरेशन RC390 को भी लॉन्च करेगी। वाहन निर्माता की अपडेटेड स्पोर्टबाइक भी अगले कुछ हफ्तों में भारत में कदम रख सकती है। (सांकेतिक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos