R4 की रणनीति रही कामयाब
हीरो मोटोकॉर्प के ग्लोबल बिजनेस के प्रमुख संजय भान (Sanjay Bhan) ने कहा, "R4 की हमारी new strategy - रीकैलिब्रेट, रिवाइटलाइज, रिवोल्यूशन, रिवाइव (recalibrate, revitalize, revolutionize, revive) ने जबरदस्त परिणाम दिए हैं। मौजूदा कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन में बाधाओं को ध्यान में रखते हुए, कैलेंडर वर्ष 2021 में हमारे वैश्विक बाजारों में बिक्री हमारी योजनाओं के मुताबिक है। हम 2025 तक अपने वैश्विक कारोबार से कंपनी की कुल बिक्री का 15 प्रतिशत हासिल करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए सही ट्रैक पर आगे बढ़ रहे हैं।