Hero MotoCorp ने दुनिया के बाजारों में बढ़ाई धमक, कंपनी ने भारी सेल का बनाया रिकॉर्ड

ऑटो डेस्क।  हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने दावा किया है कि उसने साल 2021 में सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी का ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसने अपने इतिहास में अब तक के किसी भी कैलेंडर वर्ष की तुलना में इस बार भारत के बाहर ग्लोबल मार्केट में अपनी सबसे ज्यादा सेल की है। कंपनी की दी गई जानकारी के मुताबिक हीरो ने साल 2021 में  मध्य अमेरिका, एशिया, अफ्रीका दक्षिण और कैरिबियन कंट्रियों (Central America, Asia, Africa South and Caribbean Countries) में फैले अपने बाजारों में  मोटरसाइकिल और स्कूटर सेल की भारी सेल की हैं। देखें कंपनी की बिक्री का लेखाजोखा... 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2022 2:34 AM IST

15
Hero MotoCorp ने दुनिया के बाजारों में बढ़ाई धमक, कंपनी ने भारी सेल का बनाया रिकॉर्ड

कैलेंडर वर्ष 2020 की तुलना में कंपनी ने 71 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2020 ( जनवरी -दिसंबर) में कंपनी ने भारत के बाहर अपने बाजारों में 1.69 लाख यूनिट्स की सेल की थी। हीरो ने बीते साल 2.89 लाख यूनिट्स मोटरसाइकिल और स्कूटर सेल की है।

25

R4 की रणनीति रही कामयाब
हीरो मोटोकॉर्प के ग्लोबल बिजनेस के प्रमुख संजय भान (Sanjay Bhan) ने कहा, "R4 की हमारी new strategy - रीकैलिब्रेट, रिवाइटलाइज, रिवोल्यूशन, रिवाइव (recalibrate, revitalize, revolutionize, revive) ने जबरदस्त परिणाम दिए हैं। मौजूदा कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन में बाधाओं को ध्यान में रखते हुए, कैलेंडर वर्ष 2021 में हमारे वैश्विक बाजारों में बिक्री हमारी योजनाओं के मुताबिक है। हम 2025 तक अपने वैश्विक कारोबार से कंपनी की कुल बिक्री का 15 प्रतिशत हासिल करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए सही ट्रैक पर आगे बढ़ रहे हैं। 

35

40 से अधिक देशों में कारोबार
हीरो मोटोकॉर्प तेजी से वैश्विक बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। कंपनी इस समय 40 से अधिक देशों में अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की सेल कर रही है। हीरो ने वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) के दौरान, दुबई में अपनी नई एक्सक्लूसिव डीलरशिप ओपन की है। 

45

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कंपनी ने व्यापार बढ़ाया है। हीरो मोटोकॉर्प ने अर्जेंटीना में गिलेरा मोटर्स (Gilera Motors in Argentina) के साथ साझेदारी में ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) में एक फ्लैगशिप डीलरशिप भी उद्घाटन किया।

55

दिसंबर में 13 प्रतिशत की  बढ़ोतरी
दिसंबर 2021 में हीरो मोटोकॉर्प ने भारत और ग्लोबल मार्केट में अपने घरेलू बाजार सहित कुल 3,94,773 मोटरसाइकिल और स्कूटर सेल की हैं। नवंबर 2021 में कंपनी ने 349,393 यूनिट्स की सेल की थी,  कंपनी ने दिसंबर में 13 प्रतिशत की  बढ़ोतरी दर्ज की है। वित्तीय वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) के लिए, कंपनी की कुल बिक्री 12,92,136 यूनिट्स रही।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos