ये है इंडिया की टॉप 5 बेस्ट Electric Vehicles, सिंगल चार्ज पर देती हैं 250KM तक की माइलेज, जानिए कीमत

Published : Jun 09, 2022, 10:59 AM ISTUpdated : Jun 09, 2022, 11:08 AM IST

ऑटो डेस्क. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में पिछले कुछ सालों में काफी ग्रोथ देखने को मिली है। कई लोग हैं जो पेट्रोल की बढ़ती कीमतों या पर्यावरणीय कारकों के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों में निवेश करना चाहते हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) की मांग के चलते इस सेक्टर में भी काफी वैरायटी देखने को मिल रही है और इस कैटेगरी में 45 हजार से लेकर 2 लाख तक के वाहन मौजूद हैं. अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप इन पांच बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) पर एक नजर डाल सकते हैं।

PREV
15
ये है इंडिया की टॉप 5 बेस्ट Electric Vehicles, सिंगल चार्ज पर देती हैं 250KM तक की माइलेज, जानिए कीमत

Ather 450X

एथर 450X अपने प्रीमियम डिजाइन और परफॉरमेंस के कारण इस लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। इस ई-स्कूटर की परफॉर्मेंस, क्वालिटी और फीचर्स बेहतरीन हैं। एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 116 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। हालांकि, इसे फुल चार्ज होने में करीब साढ़े पांच घंटे का समय लग सकता है। इसमें डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज और इन-बिल्ट गूगल मैप्स नेविगेशन जैसे स्मार्ट फीचर भी मिलेंगे। इन सभी सुविधाओं को 7-इंच रंगीन टचस्क्रीन पर एक्सेस किया जा सकता है जिसे 1.3GHz स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ अपडेट किया गया है। इस स्कूटर की कीमत करीब 1.18 लाख है।

25

TVS iQube

TVS अपने स्कूटरों की क्वालिटी के लिए जाना जाता है। टीवीएस के इस स्कूटर में आप 78 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 4 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है और एक बार चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किमी की रेंज दे सकता है। दिल्ली में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 98,564 रुपए (एक्स-शोरूम) है।
 

35

Hero Electric Optima CX

अगर आप एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो हीरो कंपनी का यह स्कूटर आपके लिए सही साबित हो सकता है। डुअल बैटरी वाले इस वेरिएंट में आपको फुल चार्ज होने पर 140 किमी की रेंज मिलेगी। इसके अलावा इस स्कूटर में कई कनेक्टिविटी फीचर भी मौजूद हैं। हालांकि, इसकी टॉप स्पीड सिर्फ 45 किमी प्रति घंटा है। हो सकता है कि यह इस लिस्ट के अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों जितना न हो, लेकिन यह स्कूटर शहर की सड़कों के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।

 

45

Ola Electric S1 Pro

इस लिस्ट में ओला कंपनी के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम भी शामिल है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकती है। इसके अलावा इसे एक बार चार्ज करने पर 121 किमी की रेंज तक चलाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 85,099 रुपए (एक्स-शोरूम) है।

55

Revolt RV400

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर की जगह इलेक्ट्रिक बाइक में दिलचस्पी रखते हैं तो Revolt RV400 आपके लिए काफी अहम साबित हो सकता है। यह बाइक फुल चार्ज होने के बाद 150 किमी की रेंज देती है और इसे फुल चार्ज होने में साढ़े चार घंटे का समय लगता है। इस बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपए है। 

Recommended Stories