RE Scram 411 के फीचर्स
Royal Enfield Scram 411 में लंबी विंडस्क्रीन अप फ्रंट, स्प्लिट सीट्स, स्टैंडर्ड लगेज रैक दिया जाएगा, इसके व्हील छोटे होंगे, स्क्रैम 411 के बारे में ये कहा जा रहा है कि इसमें 19 इंच के छोटे फ्रंट व्हील दिए जाएंगे, हिमालयन में 21 इंच के व्हील मिलते हैं। पिछला पहिया 17-इंच का स्पोक व्हील दिया गया है। इसमें कम सस्पेंशन ट्रैवल, सिंगल सीट और रियर पिलर ग्रैब हैंडल दिए जाएंगे।